मुज़फ़्फ़रनगर । स्पिक मैके मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज में आयोजित सारंगी के कार्यक्रम को सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए । सारंगी का दूसरा कार्यक्रम जैन कन्या इंटर कॉलेज पटेलनगर में आयोजित हुआ जो विद्यालय के लिए अविस्मरणीय साबित हुआ । मुंबई से पधार विख्यात कलाकार उस्ताद फारूक लतीफ़ ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान भी किया ।
देशव्यापी सांस्कृतिक आंदोलन में संलग्न संस्था स्पिक मैके उत्तरप्रदेश के संस्कृति विभाग व भारतख़ंडे संस्कृति विश्वविद्यालय लखनऊ के सहयोग से पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित कर रही है । इसी कड़ी में आज एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज व जैन कन्या इंटर कॉलेज पटेलनगर में ऑल इंडिया रेडियो व दूरदर्शन के टॉप ग्रेड के कलाकार उस्ताद फारूक़ लतीफ़ के सारंगी पर एक के बाद एक अद्भुत प्रस्तुतियां दीं। एस डी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट स्टडीज में उन्होंने प्रातःकालीन राग नट में विलंबित एक ताल में बड़ा खयाल तथा इसी राग में मध्यलय तीनताल में छोटा खयाल प्रस्तुत किया और श्रोताओं को शास्त्रीय संगीत के सौंदर्य की अनुभूति कराई । राग देश में वंदे मातरम् के साथ द्रुत तीन ताल में छोटा खयाल सुनाकर खूब तालियां बटोरीं ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप मित्तल ने दीपप्रज्जवलन के साथ कलाकारों के प्रति सम्मान व आभार प्रकट किया । उन्होंने संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश व भारतख़ंडे विश्वविद्यालय का भी आभार प्रकट किया ।
जैन कन्या इंटर कॉलेज पटेलनगर में उस्ताद फारुक लतीफ़ ने दोपहर के राग सारंग की अत्यंत सुंदर प्रस्तुति श्रोताओं को भावविभोर कर दिया । राग देश के अतिरिक्त उन्होंने श्रोताओं के विशेष आग्रह पर सारंगी पर एक कजरी प्रस्तुत की तो विद्यालय प्रांगण तालियों से गूंज उठा । तबले पर दिल्ली से पधारे अनुराग झा ने बखूबी संगत प्रदान की । विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ शकुंतला ने अन्य अतिथियों के साथ दीपप्रज्जवलन के साथ कलाकारों का स्वागत सम्मान किया तथा अंत में उप्र संस्कृति विभाग व भारतखंडे वि वि का आभार प्रकट किया ।
इन कार्यक्रमों में डॉ मृदुला मित्तल, नीति, भावना, डी ए वी कॉलेज की प्राचार्या डॉ गरिमा जैन, जीआईसी के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह, होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेंद्र दहिया, डॉ सुनीता शर्मा, शुभ्रा मित्तल विशेषरूप से उपस्थित रहे । स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं राहुल सेन,शुभम कुमार व विशु का कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान रहा ।


