मुजफ्फरनगर। शामली रोड स्थित अपने प्रतिष्ठान पर सिरोही संस्था ने अपना पांचवा स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर शहर के और बाहर से आए अतिथियों ने सम्मिलित होकर सिरोही की डायरेक्टर प्रख्यात सोशल वर्कर गौरी गोपाल मलिक को बधाइयां दी । सिरोही संस्था पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनूठी पहल है । सिरोही संस्था प्लास्टिक और कपड़े के वेस्ट से सुंदर फर्नीचर एवं हाथ से बनी बेहतरीन गिफ्ट आइटम्स का उत्पाद करती है जो देश विदेश में बिकता ह। ये हजारो महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करता है। गौरी गोपाल को कई अंतरास्ट्रीय और राष्ट्रीय अवार्ड भी पर्यावरण और सामाजिक उत्थान लिए मिल चुके है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी आलोक स्वरूप रहे और उन्होंने सिरोही के महिला सशक्तिकरण की सराहना कर उसे मील का पत्थर बताया। गौरी गोपाल ने कहा वे जनपद मुजफ्फरनगर का नाम पूरे विश्व मे अपने उत्कृष्ट काम और विशिष्ट उत्पादन के द्वारा रोशन करना चाहती है। प्रयत्न संस्था की और से चेयरमैन प्रयत्न समर्थ प्रकाश ने प्राइड ऑफ दी सिटी का स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर गौरी के पिता अवदेश अग्रवाल, माता नीति अग्रवाल, उद्यमी व समाजसेवी आलोक स्वरूप, ऋषभ मालिक, माधवी स्वरूप, सुचिता प्रकाश, कविता स्वरूप, रिंकू गोयल और सिरोही की पूरो टीम आदि मेहमान विशेष रूप से उपस्थित रहे ।


