Taja Report

“रन फॉर यूनिटी”- एकता की दौड़ में शामिल हुए एसएसपी व जवान

मुजफ्फरनगर। लौह पुरुष एवं राष्ट्रीय एकता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी” (एकता की दौड़) का भव्य आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को रवाना करने के साथ हुआ। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ के० मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री राजू कुमार साव, क्षेत्राधिकारी फुगाना श्रीमती रूपाली राय चौधरी, क्षेत्राधिकारी यातायात श्री रविन्द्र प्रताप सिंह सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

“रन फॉर यूनिटी” का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, सामाजिक सौहार्द, समरसता एवं अखण्डता की भावना को सशक्त बनाना रहा। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों द्वारा “एक भारत श्रेष्ठ भारत”, “एकता का संकल्प”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारों से पूरा वातावरण देशभक्ति एवं उत्साह से गूंज उठा। रन फारॅ यूनिटी दौड़ पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर मालवीय चौक, झांसी की रानी चौक होते हुए शिव चौक पर समाप्त हुई, जहाँ जनसमूह द्वारा एकता एवं सद्भाव का संदेश दिया गया। दौड के पश्चात नगर पालिका चैयरमैन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को फल वितरित किये गये।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी ने अपने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रनिष्ठा से देश की विभिन्न रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर अखण्ड भारत का निर्माण किया। उनके आदर्श सदैव हमें राष्ट्र की एकता एवं अखण्डता बनाए रखने की प्रेरणा देते रहेंगे।”

इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस कर्मियों के साथ-साथ नागरिकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा सरदार पटेल जी के योगदान, उनके आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को नमन किया गया।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *