मुजफ्फरनगर। चालक की लापरवाही के चलते स्कूल वैन से कुचलकर ढाई साल के बच्चे की दुखद मौत हो गई। स्कूली बच्चों को बैठाने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी बढ़ाई तो बच्चा टहलते हुए गाड़ी के सामने आ गया था। चालक उसे देख नहीं पाया और गाड़ी का अगला पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर गया। उसका सिर और कंधा कुचल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बुढाना के उमरपुर गांव में शनिवार सुबह करीब 8 बजे ग्रीन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेने आई थी। वैन ड्राइवर ने बच्चों को बैठाया। उसी दौरान उमरपुर के रहने वाले शुभम सैनी का ढाई साल का बेटा केशव घर के बाहर खेल रहा था। वो खेलते-खेलते गली को पार कर वैन के आगे पहुंच गया। उसी समय वैन के ड्राइवर ने बिना आगे देखे गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ा दी। बच्चा ड्राइवर साइड वाले पहिए के नीचे आ गया। जिससे वैन का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। जिससे उसके कान से खून निकलने लगा। गाड़ी में झटका लगने और गाड़ी के नीचे से बच्चे के रोने की आवाज सुनकर चालक ने गाड़ी रोकी। हादसे का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। परिजन भी मौके पर पहुंचे। बच्चे को अस्पताल लेकर गए। जहां थोड़ी देर इलाज के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी वैन चालक केशव को गिरफ्तार कर लिया है।


