मुजफ्फरनगर । गत दिवस शुगर मिलों पर छापेमारी के बाद आज उनके दलालों के प्रतिष्ठानो पर छापेमारी की गई । छापेमारी की सूचना मिलते ही मार्केट में बैठे दलाल अपने खाते लेकर भागते नजर आए।
थाना नई मंडी क्षेत्र के वकील रोड स्थित एसपी काम्प्लेक्स में स्थित चीनी व्यापारियों के ऑफिस पर इनकम टैक्स की छापेमारी जारी, बीते कल मंसूरपुर शुगर मिल में की गई थी छापेमारी उसी से तार जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। छापेमारी की सूचना मिलते ही मार्केट में बैठे दलाल अपने खाते लेकर भागते नजर आए।
जिन प्रमुख चीनी व्यापारियों अनिल कपूर (मालिक, कपूर एंड कपूर शुगर कंपनी) निखिल अग्रवाल (मालिक, अग्रवाल शुगर कंपनी) के ऑफिस एसपी कॉम्प्लेक्स, वकील रोड, नई मंडी में स्थित हैं। आयकर टीमों ने दोनों व्यापारियों के आवासों और कार्यालयों में रखे सभी अकाउंट रजिस्टर, कंप्यूटर, लैपटॉप और अन्य महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेजों की गहनता से जाँच की। छापे की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही, जिससे आसपास के क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल रहा। इस कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह बुधवार को मंसूरपुर शुगर मिल में पड़े छापे के ठीक बाद हुई है। विभागीय सूत्रों का मानना है कि इन दोनों चीनी व्यापारियों का मंसूरपुर शुगर मिल से व्यावसायिक रिश्ता है।


