मुजफ्फरनगर। थाना नगर कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली नंबर की अर्टिगा कार चालक ने यातायात पुलिसकर्मी से मारपीट कर दी। घटना चंद्रा सिनेमा के सामने हुई, जहां रॉन्ग साइड से आ रही कार की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया।जाम खुलवाने पहुंचे ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने कार चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी दौरान चालक ने पुलिसकर्मी से मारपीट की और उनकी वर्दी भी क्षतिग्रस्त हो गई। ड्राइवर का परिवार दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र से मुजफ्फरनगर छठी कार्यक्रम में आया हुआ था। गाड़ी को अहिल्याबाई चौक से रॉन्ग साइड ले जाने के कारण जाम उत्पन्न हुआ।मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई, और गाड़ी चालक कार छोड़कर फरार हो गया। जांच में पता चला कि गाड़ी में एक लगभग 4 वर्षीय बच्ची भी सो रही थी। थाना नगर के कोतवाल बबलू सिंह वर्मा ने तुरंत कार का शीशा तोड़कर बच्ची को सकुशल बाहर निकाला। अगर कुछ देर और होती, तो बच्ची की जान को खतरा हो सकता था।वर्तमान में गाड़ी का चालक फरार है। नगर कोतवाली पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। मारपीट में घायल ट्रैफिक पुलिसकर्मी जामीन अली का मेडिकल उपचार किया जा रहा है।


