मुजफ्फरनगर। जी.डी. गोयनका स्कूल में आयोजित इंटर कॉलेज क्लोजिंग सेरेमनी में पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ द्वारा विद्यार्थियों व स्टाफ को नये आपराधिक कानूनों, मिशन शक्ति 5.0 व साइबर सुरक्षा के सम्बन्ध में किया जागरुक तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर विद्यार्थियों को सम्मानित किया ।
आज दिनांक 01 नवम्बर 2025 को जी.डी. गोयनका स्कूल, मुजफ्फरनगर में आयोजित इंटर कॉलेज क्लोजिंग सेरेमनी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि महोदया के स्वागत के साथ हुआ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा विद्यार्थियों, अध्यापकों एवं स्टाफ सदस्यों को “जनजागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत नये आपराधिक कानूनों — भारतीय न्याय संहिता (BNS), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA), 2023 — के प्रमुख प्रावधानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि ये नये कानून नागरिकों के अधिकारों की रक्षा, न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता तथा पुलिस और जनता के मध्य विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
“मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत उपस्थित छात्र-छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों —
📞 1090 (महिला शक्ति हेल्पलाइन)
📞 181 (महिला हेल्पलाइन)
📞 112 (आपातकालीन सेवा)
📞 1930 (साइबर हेल्पलाइन)
के बारे में जागरूक किया गया एवं सभी से इन नंबरों को अपने मोबाइल में सेव करने का आग्रह किया गया।
साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर विशेष चर्चा करते हुए महोदया ने विद्यार्थियों को बताया कि अज्ञात लिंक या कॉल पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें, सोशल मीडिया पर गोपनीयता सेटिंग्स का सदैव ध्यान रखें, किसी भी साइबर धोखाधड़ी की स्थिति में तत्काल 1930 पर कॉल करें। पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा उपस्थित सभी के मोबाइल में साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 सेव कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान नये कानूनों, महिला अधिकारों एवं साइबर सुरक्षा विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया द्वारा विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय में आयोजित अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता टीमों को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर लगभग 800 विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे। उपस्थित सभी लोगों ने पुलिस अधीक्षक अपराध महोदया के प्रेरक संबोधन की सराहना की तथा नये कानूनों और महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया।


