कटड़ा ।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने 14 सितंबर रविवार यानी की आज प्रस्तावित मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर अगले आदेशों तक स्थगित कर दी है। यात्रा स्थगित करने का मुख्य कारण एकाएक बिगड़े मौसम तथा भवन के साथ ही सभी मार्गों पर लगातार हो रही बारिश है।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रात्रि करीब 8:00 बजे अपने एक्स हैंडल पर यात्रा स्थगित करने की जानकारी दी। जिसको लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा करने की की तैयारीयों में लगे श्रद्धालु श्रद्धालुओं को अब फिर से मां वैष्णो की यात्रा को लेकर इंतजार करना पड़ेगा।श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुताबिक अगर आगामी सोमवार या फिर कुछ दिनों में मौसम में सुधार होगा तो इसी को लेकर मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू कर दी जाएगी।
हालांकि, मां वैष्णो देवी की यात्रा एक बार फिर सुचारू करने को लेकर सभी तरह की तैयारीयां श्राइन बोर्ड द्वारा कर ली गई है। परंतु मौसम एक बार फिर से बाधा बना हुआ है। क्योंकि श्राइन बोर्ड पहले ही यह स्पष्ट कर चुका है कि मौसम की परिस्थितियों के मध्य नजर ही मां वैष्णो देवी की यात्रा सुचारू की जाएगी।
देर शाम को शुरू हुई बारिश मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ ही सभी मार्गों तथा कटड़ा में जारी रही। जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड ने एक बार फिर यात्रा स्थापित करने का निर्णय लिया। यात्रा एक बार फिर स्थगित होने से कटड़ा में मां वैष्णो की यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे श्रद्धालु मायूस नजर आए।


