मुज़फ्फरनगर। छोटूराम इंटर कालेज के सामने मंत्री कपिल देव अग्रवाल और भाजपा को गाली देने को लेकर शिक्षक रालोद नेताओं से भिड गये। रालोद जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर धक्का-मुक्की व हाथापाई हुई।
छोटू राम डिग्री कॉलेज सरदार पटेल जयंती को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। इस मौके पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल को बुलाया गया था। जब मंत्री आने वाले थे तो सामने ही स्थित रालोद कार्यालय में मौजूद एक नेता की गाड़ी कॉलेज के गेट पर खड़ी थी। आरोप है कि चालक को मंत्री के आने की बात कहते हुए गेट के सामने से गाड़ी हटाने को कहा तो उसने मंत्री को गाली दी। जब शिक्षक नेताओं ने रालोद नेताओं से इसकी शिकायत की तो उन्होंने ने भी मंत्री और भाजपा को गालियां दी। इसे लेकर मामला गर्मा गया और धक्का मुक्की और हाथापाई पर की नौबत आ गई। रालोद जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर हंगामा और धक्कामुक्की हुई।


