Taja Report

प्रसंग में सोनू की हत्या के मामले में सात गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना ककरौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 05 अभियुक्तगण को  गिरफ्तार कर प्रेम प्रसंग में सोनू की हत्या के अभियोग का सफल अनावरण किया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 03 तमंचे मय 03 खोखा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 01 तमंचा मय 01 खोखा व 01 जिन्दा 12 बोर, 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 32 बोर, 05 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 स्पलैण्डर मोटर साइकिल बरामद हुई।  मामले0में 2 अन्य अभियुक्तगण को भी गिरफ्तार किया गया । कुल 07 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए गए हैं।

दो नवंबर को कंवरपाल सिंह पुत्र जगवीर सिंह निवासी ग्राम खेड़ी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना ककरौली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिनांक 01.11.2025 को अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी के पुत्र सौरभ उर्फ सोनू को फोन करके बुलाया तथा चाकू व गोली मारकर हत्या कर दी । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना ककरौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 175/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयीं थी ।

थाना ककरौली पुलिस को दौराने चेकिंग सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त हत्या की घटना कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण खेड़ी फिरोजाबाद से मलिकपुरा रजवाहे की पुलिया पर खड़े हैं तथा कहीं भागने की फिराक में है। सूचना पर थाना ककरौली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान मलिकपुरा रजवाहे की पुलिया पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी। पुलिया पर खड़े 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी। परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें दोनो बदमाश 1. मेहरबान उर्फ वीर सिंह व 2. अंशुल पुत्र किरतपाल घायल हो गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 02 तमंचे मय जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए गए है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*

*1.* मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह पुत्र दासाराम निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर(घायल) उम्र करीब 45 वर्ष

*2.* अंशुल पुत्र किरतपाल निवासी ग्राम खेडीफिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर(घायल) उम्र करीब 21 वर्ष

 

*बरामदगीः-*

✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर।

✅ 01 तमंचा मय 01 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर।

प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने अपने 03 अन्य साथियों से साथ मिलकर सौरभ उर्फ सोनू की हत्या की घटना कारित की गयी थी तथा हम अपने साथियों को पैसे देने जा रहे थे जो पिमोडा रजवाहा मार्ग पर काटकी पुलिया के पास हमारा इंतजार कर रहे हैं । अभियुक्तगण से पूछताछ के आधार पर थाना ककरौली द्वारा पुलिस टीम ग्राम खेडी फिरोजाबाद से ग्राम मलिकपुर पिमोडा रजवाहा मार्ग पर काटकी पुलिया पर पहुंचकर घेराबंदी की गयी तो पुलिया के पास खड़े 03 अभियुक्तगण द्वारा पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत से फायर कर ईख के खेत की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुनः पुलिस टीम पर लगातार फायर करते रहे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 03 अभियुक्तगण 1. दानिश पुत्र मौहम्मद नवी, 2. वंश पुत्र मेहरबान उर्फ वीर सिंह, 3. अलीशान पुत्र इन्तजार घायल हो गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल मय 01 जिंदा कारतूस 32 बोर, 02 तमंचे मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर तथा 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है। घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल सभी अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना ककरौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*3.* दानिश पुत्र मौहम्मद नवी निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर(घायल) उम्र करीब 25 वर्ष

*4.* वंश पुत्र मेहरबान उर्फ वीर सिंह निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर(घायल) उम्र करीब 20 वर्ष

*5.* अलीशान पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली मुजफ्फरनगर(घायल) उम्र करीब 20 वर्ष

 

*बरामदगी का विवरण-*

✅ 01 पिस्टल मय 01 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर।

✅ 02 तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

✅ 05 मोबाइल फोन

✅ 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)

 

प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तगण को थाना ककरौली पुलिस द्वारा ग्राम ककरौली से ग्राम खोकनी जाने वाले रजवाहे मार्ग पर पडने वाली पुलिया से गिरफ्तार किया है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*6.* पवन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 50 वर्ष

*7.* अक्षय पुत्र महेश निवासी हरीपुरम कूक़डा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 24 वर्ष

पूछताछ के दौरान अभियुक्त मेहरबान सिंह उर्फ वीर सिंह ने बताया कि दिनांक 01.11.2025 को उसने अपने गाँव के सौरभ उर्फ सोनू पुत्र कंवरपाल की हत्या कराई थी। अभियुक्त ने बताया कि सौरभ उर्फ सोनू का उसकी पुत्री के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। कई बार समझाने के बावजूद भी वह नहीं माना, जिससे गाँव में उसकी लोक-लज्जा एवं सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही थी। इसी कारण उसने सौरभ उर्फ सोनू की हत्या की योजना बनाकर उसे अंजाम दिलवाया। अभियुक्त ने आगे बिताया कि हत्या करने में मेने पुत्र वंश, तथा उसके गाँव के ही करीबी दोस्त अलीशान पुत्र इंतज़ार, एवं अंशुल पुत्र कीरतपाल को तैयार कर लिया तथा मेरे क्लीनिक पर आने वाले दानिश पुत्र मोहम्मद नबी को हत्या करने के लिए 01 लाख रूपये की सुपारी देकर तैयार किया था। दानिश ने कहा कि में उसे योजना के तहत किसी जगह बुलाऊंगा और हम सब मिलकर उसकी हत्या कर देंगे। इसी योजना के तहत दानिश ने अपने मोबाइल एक हजार रूपये में मृतक सोनू उर्फ सौरभ के पास 13,00/- रूपये यह कहकर गिरवी रखा था कि 01-02 दिन में पैसे देकर बापस ले लूंगा। दिनांक 01.11.2025 को दानिश उपरोक्त ने मृतक सोनू उर्फ सौरभ को गांव के बाहर बने झोड़ पर बुलाया कि पैसो का इन्तजाम हो गया है मेरा मोबाइल लेकर आजा, इसके बाद मृतक सोनू उर्फ सौरभ अपनी मोटरसाइकिल से दानिश के बताये हुए स्थान पर आ गया। दानिश ने उससे कहा कि जौली की तरफ चलते है थोडी पार्टी करेंगे। रास्ते में रूडकली भट्टे से पहले वंश अपने दोस्तों(अलीशान व अंशुल) के साथ सडक पर खडा था जिन्हे देखकर मृतक सोनू उर्फ सौरभ मोटरसाइकिल रोककर उतरने का प्रयास किया तभी दानिश ने पीछे से उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया जिससें वह गम्भीर रूप से घायल होकर सडक पर गिर गया। चारो लोगो ने मृतक सोनू उर्फ सौरभ का ईख के खेत में ले जाकर चाकूओं से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी और अंशुल की मोटरसाइकिल से चारो लोग रास्ते में पडने वाले सीसीटीवी कैमरों से छिपते-छिपाते मुजफ्फरनगर भाग गये थे। अंशुल बापस पैसे लेने के लिए गांव आ गया था। घटना के समय मेरा मोबाइल फोन मेरेे पुत्र वंश के पास चला गया था। आज में पेटीएम के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने जा रहा था। अभियुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूसों को मेने पवन पुत्र राजपाल निवासी ग्राम खेडी फिरोजाबाद थाना ककरौली, मुजफ्फरनगर से करीब 30 हजार रूपये में खरीदा था तथा दानिश ने बताया कि घटना करने के बाद पिस्टल को उसने अक्षय पुत्र महेश निवासी हरीपुरम कूकडा थाना नई मण्डी के पास छिपा दिया था।

उक्त सराहनीय कार्य करने वाली थाना ककरौली पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *