Taja Report

पिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या

मथुरा । 555 बीड़ी कारोबारी युवक ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी, उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली,युवक शराब का आदी था और उसके पिता सुरेश अग्रवाल बेटे नरेश अग्रवाल को शराब पीने से रोकते थे।

वृंदावन के गौरा नगर में रहने वाले सुरेशचंद्र अग्रवाल (73) का दिनेश बीड़ी के नाम से कोलकाता में कारोबार है। बीड़ी फैक्टरी आदि कोलकाता में होने के कारण बड़े बेटे दिनेश कोलकाता में ही रहते हैं, जबकि दो अन्य बेटे नरेश और महेश वृंदावन में ही रहकर कारोबार संभालते हैं। घर के नजदीक ही नरेश (52) का ऑफिस है, जहां से वह कामकाज देखते थे। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे नरेश अपने ऑफिस में बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दरम्यान पिता वहां पहुंच गए। उन्होंने बेटे को शराब पीने पर टोका तो विवाद हो गया। इस पर तैश में आए नरेश ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकालकर पिता पर गोली चला दी। गोली पिता के सीने में जा लगी और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। पिता को गोली मारने के बाद नरेश ने अपनी कनपटी पर पिस्टल लगाकर खुद को भी गोली मार ली। गोलियों की आवाज सुनकर परिवारीजन ऑफिस में दौड़े और घायल पिता-पुत्र को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *