मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने पांच हजार के इनामी बरेली व शाहजहांपुर में स्मैक का बड़ा कारोबार करने वाले सरगना वांछित आरोपी राहत उर्फ कासिम व उसके साथी को पकड़ा है। उनसे पांच करोड़ की स्मैक बरामद हुई है। वह पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मुजफ्फरनगर व आसपास जनपदों में स्मैक की सप्लाई करता है।
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया गया कि बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेरठ करनाल हाईवे पर छंगा होटल के पास दो व्यक्ति खडे़ हैं, जिनके पास अवैध मादक पदार्थ हैं। ऑपरेशन सवेरा के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों ने अपने नाम राहत उर्फ कासिम व अरशद निवासी आतिशबाजान मीरनपुर, थाना कटरा जिला शाहजहांपुर बताया। राहत पर पांच हजार का इनाम है।
आरोपियों से एक किलो 485 ग्राम स्मैक, दो इलेक्ट्रानिक कांटे, प्लास्टिक के दो थैले, 60 जिपर पाउच बरामद हुए। स्मैक की कीमत पांच करोड़ रुपये है। एसएसपी ने बताया कि 19 अगस्त को बुढ़ाना पुलिस ने मादक पदार्थ के चार तस्करों को एक किलो 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया था कि वे बरेली में स्मैक बेचने का काम करने वाले राहत उर्फ कासिम से स्मैक लेकर आए थे। इस मामले में राहत उर्फ कासिम वांछित चल रहा था।
यह गिरोह बड़े स्तर पर स्मैक का कारोबार करता है। बरेली से आकर दोनों आरोपी होटल पर उतरकर शामली जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। दोनों आरोपी सप्लायर को स्मैक देने जा रहे थे, जो पुड़िया बनाकर बेचते हैं। गिरोह का सरगना दस साल से यह धंधा कर रहा है। इस गिरोह के संपर्क में रहने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है। आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई, संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। सरगना के खिलाफ हरियाणा के यमुना नगर व बुढ़ाना में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा।


