मुजफ्फरनगर। ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया गया।
थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत ग्राम सलेमपुर में दो पक्षों के मध्य पुरानी रंजिश में पारिवारिक विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष द्वारा द्वितीय पक्ष के दीपांशु पुत्र हरेन्द्र उम्र करीब 35 वर्ष को गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से दीपांशु उपरोक्त को बेहतर उपचार के लिये मेरठ रेफर कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा द्वारा अधिकारीगण के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी है। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजय कुमार वर्मा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त टीम का गठन किया गया है, शीघ्र ही अभियुक्तगण की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।


