मुजफ्फरनगर। थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 02 वाहन चोरो को पुलिस मुठभेड़ में बन्द पडी पालीवाल फैक्ट्री से घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 02 बिना नम्बर की हुडंई क्रेटा कार, एक बिना नम्बर प्लेट की किया सेल्टोस कार तथा कार चोरी करने के पैड बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना मंसूरपुर पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि चौकी बेगराजपुर क्षेत्र मे बन्द पडी पालीवाल फैक्ट्री मे वाहन चोरो द्वारा चोरी के वाहन खडे किये गये है और आज उनमे से कुछ वाहन को लेने दो वाहन चोर आये हुए है इस सूचना पर थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा फैक्ट्री मे जाकर तलाश की गई तो बिना नम्बर प्लेट की संदिग्ध 03 गाडियो को पास दो व्यक्ति खडे दिखाई दिये। पुलिस टीम को देखते ही उन व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जबाबी फायरिंग की गयी तो एक बदमाश के बायें पैर मे गोली लगी जिसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ मे अपना नाम वाहिद उर्फ डाक्टर वाहिद पुत्र मेहंदी हसन नि0ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ हाल पता बस अड्डे के पास गढ मुक्तेश्वर थाना गढ मुक्तेश्वर जनपद हापुडं बताया तथा गिरफ्तार दूसरे बदमाश ने आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम बहरामपुर थाना जाँनी जनपद मेरठ बताया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 02 बिना नम्बर की हुडंई क्रेटा कार, एक बिना नम्बर प्लेट की किया सेल्टोस कार तथा कार चोरी करने के पैड बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1.* वाहिद उर्फ डाक्टर वाजिद पुत्र मेहंदी हसन निवासी ग्राम राधना थाना किठौर जनपद मेरठ हाल पता बस अड्डे के पीछे गढ मुक्तेश्वर थाना गढ मुक्तेश्वर जनपद हापुंड।
*2.* आसिफ पुत्र अब्दुल सत्तार नि0ग्राम बहरामपुर थाना जाँनी जनपद मेरठ।
*बरामदगी-*
✅ 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
✅ 02 हुँडई क्रेटा कार बिना नम्बर प्लेट।
✅ 01 किया सेल्टोज कार बिना नम्बर प्लेट।
✅ 01 गाडी खोलने का पैड।
अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि हम लोग अपने साथी अज्जू व शाऐब मलिक के साथ मिलकर दिल्ली से गाडी चुराकर विभिन्न सुरक्षित स्थानो पर छिपा देते है और उसके बाद वहाँ से गाडी ले जाकर उनके इंजन व चैसिस नम्बर बदलकर गाडी को बेच देते है। ये गाडियाँ हमारे द्वारा दिल्ली से चोरी कर यहां छिपा दी गयी थी। आज हम इन गाडियों केा बेचने के लिए लेनेआये थे कि पुलिस द्वारा हमें पकड़ लिया गया।


