मुजफ्फरनगर। गुरु नानक देव जी की जयंती के पावन अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा नगर स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुँचकर गुरु नानक देव जी को श्रद्धापूर्वक नमन किया गया।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का सम्मान शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने गुरु नानक देव जी के जीवन, उनके उपदेशों एवं मानवता, सेवा तथा भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की प्रेरणा दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने उपस्थित श्रद्धालुओं एवं नगरवासियों को गुरु नानक देव जी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “गुरु नानक देव जी का जीवन त्याग, सेवा, करुणा और बलिदान की अद्भुत मिसाल है। उनके उपदेश हमें मानवता, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।” कार्यक्रम के दौरान गुरुद्वारा में कीर्तन व अरदास संपन्न हुई तथा नगर की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की गई। इस अवसर पर अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण, गुरुद्वारा कमेटी सदस्य एवं श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


