Taja Report

सोने के तस्कर की हत्या कर कार जलाने के तीन आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना छपार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित/मास्टमाइंड/मुख्य अभियुक्त को साक्ष्य मिटाने में सहयोग करने वाले 02 अभियुक्तों के साथ किया गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  02 आईफोन, बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल व 01 आधार कार्ड बरामद किए हैं। एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी व मृतक सऊदी से सोने की तस्करी मोबाइल चार्जर में छिपाकर करते थे। विगत वर्ष एक चार्जर में डेढ सौ ग्राम सोना मृतक ने गायब कर दिया था। इसी रंजिश में सुपारी देकर उसकी हत्या कराई गई।

थानाक्षेत्र छपार के ग्राम खुड्डा निवासी शराफत द्वारा अपने पुत्र शोएब की गुमशुदगी थाना छपार पर दर्ज करायी गयी थी। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा शोएब को ढूंढने के अथक प्रयास किये जा रहे थे, इसी दौरान जनपद शामली में शोएब की गाडी जली हुई अवस्था में मिली तथा  17 अक्टूबर की रात्रि को शोएब का शव जनपद सहारनपुर के थानाक्षेत्र बिहारीगढ में मिला। परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना छपार पर मु0अ0सं0 282/25 धारा 3(5)/140(1)/103(1)/324(4)/238(ए)/61(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक नगर  सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में गठित टीम द्वारा सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच की गयी तथा तकनीकी व अन्य माध्यमों से हत्या कारित करने वाले अभियुक्तों की पहचान की गयी। गठित टीम द्वारा रात्रि को उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्तगण 1- मनव्वर पुत्र मन्सूर निवासी मौहल्ला गुर्जर वाडा कुटीरोड कस्बा व थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर 2-अंकित राणा पुत्र समय सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर धारूवाला थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था (पुलिस मुठभेड में मनव्वर घायल हुआ था)।  थाना छपार पुलिस मय मिशन शक्ति पुलिस टीम के साथ त्यौहारों के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्तगण बरला देवबंद मार्ग में पडने वाले रजवाहे के पास कहीं जाने की फिराक में मोटरसाइकिल लेकर खडे है। इस सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची तथा आवश्यक बल प्रयोग कर मौके से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 01 व्यक्ति मुकर्रम अली उपरोक्त अभियोग में वांछित/मास्टरमाइंड/मुख्य अभियुक्त था, साथ ही 02 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया जिनके द्वारा स्वीकार किया गया कि मृतक शोएब की कार वर्ना को हमारे द्वारा की जनपद शामली में जलाया गया था। अभियुक्तगण द्वारा घटना किया जाना स्वीकार किया गया है। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* मुकर्रम अली पुत्र सिकन्दर निवासी ग्राम खुड्डा थाना छपार, मुजफ्फरनगर।

*2.* असद पुत्र शाहबुद्दीन निवासी सरायमखदूमजहां थाना गंगोह, सहारनपुर।

*3.* उस्मान पुत्र अली मुद्दीन निवासी खानपुर थाना गंगोह, सहारनपुर।

 

*बरामदगी का विवरण-*

▪️ 01 स्पलैण्डर प्ल मोटर साइकिल बिना नम्बर प्लेट।

▪️ 02 आइफोन

▪️ 01 आधार कार्ड

गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त मुकर्रम द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि उसने मृतक शोएब को 02 व्यक्तियों को देहरादून एयरपोर्ट छोडने के लिए कहा था साथ ही अंकित व मनव्वर उपरोक्त को शोएब की हत्या की सुपारी दी थी। अंकित व मनव्वर उपरोक्त द्वारा शोएब की हत्या कर शव को थानाक्षेत्र बिहारीगढ में फेंक दिया था तथा गंगोह निवासी अपने 03 साथियों (असद, उसमान उपरोक्त व 01 अन्य अभियुक्त) को शोएब की गाडी दी थी, तीनों अभियुक्तों द्वारा शामली में मृतक शोएब की गाडी को साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से जला दिया गया था तथा फरार हो गये थे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *