कानपुर । भांजे के प्यार में पागल एक महिला ने पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को खेत में गाड़ दिया। दरअसल, दस महीने पहले हुए इस हत्याकांड का अब खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला कानपुर के सचेंडी इलाके का है। दरअसल, दस महीने पहले महिला लक्ष्मी ने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर पति शिवबीर का मर्डर कर दिया था। इसके बाद, उसने लाश घर के पीछे खेत में गाड़ दी। आरोपियों ने लाश को गलाने के लिए नमक भी डाला था। हालांकि कुछ समय बाद कुत्तों ने हड्डियां बाहर निकाल दीं, तो उन्होंने हड्डियों को बोरे में भरकर, पनकी नहर में फेंक दिया था। पुलिस ने शनिवार को सास सावित्री देवी की तहरीर पर दोनों के खिलाफ हत्या के लिए अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज की और दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। ऐसे में आखिर इस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी कहानी क्या है, आपको विस्तार से बताते है।


