Taja Report

एसआईआर का निर्णय देश हित में: प्रबोधानानंद गिरी

मुजफ्फरनगर। राष्ट्र रक्षा सेना के महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानानंद गिरी महाराज ने चुनाव आयोग द्वारा देशभर में लागू किए गए एसआईआर पर कहा कि चुनाव आयोग का एसआईआर का निर्णय देश हित में है और उत्तम निर्णय है। जो एसआईआर आज किया गया वह अगर 10 साल 15 साल पहले भी किया होता तो देश की सुरक्षा करने में आसानी होती क्योंकि देखने में यह आता है कि हमारे देश में ऐसे कानून व्यवस्था है जिस कानून व्यवस्था के कारण से देशद्रोही विदेशी आतंकवादी भी यहां पर आकर के वोटर बन जाते हैं और वोटर बनकर के यहां के चुनाव को प्रभावित करते हैं । जब वह चुनावों को प्रभावित करते हैं तो देश की चुनावी राजनीति को प्रभावित करते हैं और जब देश की चुनावी राजनीति को प्रभावित करते हैं तो देश को राष्ट्रीय द्रोहिता की तरफ ले जाने का कार्य करते हैं। वह कभी पाकिस्तान के एजेंट होते हैं बांग्लादेश के एजेंट होते हैं या विदेशियों की वकालत करते हैं यह देश का दुर्भाग्य है और मैं चुनाव आयोग से कहूंगा SIR को पूरे देश में कड़ाई के साथ पालन कराया जाए एक व्यक्ति एक वोटर और वह हिंदुस्तान का ही हो बाहर का एक भी व्यक्ति किसी प्रकार से वाटर के रूप में स्वीकार नहीं है।

धर्मांतरण का मामला पूरे देश में बहुत संगीन मामला है जब धर्मांतरण होता है तो राष्ट्र के खिलाफ लोगों को तैयार करने का काम होता है और जो यह धर्मांतरण है बड़ी मात्रा में ईसाई और इस्लाम के द्वारा किया जाता है जो पूरी तरह भारत में अवैध है। इसको सरकार को कड़ाई के साथ रोकना चाहिए सरकार ने कानून बनाए हैं लेकिन उन कानूनों की पैसीधी के कारण से बहुत सारी खामियां हैं उनको दूर करते हुए धर्मांतरण को 302 जैसा अपराध मानना चाहिए। अगर कोई धर्मांतरण कराता है और कराते हुए पकड़ा जाता है तो उसे आजीवन कारावास या मृत्यु दंड जैसी सजा देनी चाहिए तभी भारत में धर्मांतरण रुक सकता है क्योंकि अगर धर्मांतरण नहीं रोका तो राजतांत्रण होगा और राजतांत्रण के कारण हिंदुस्तान से कटकर पाकिस्तान बना और बचा हुआ भाग भी हिंदुस्तान कही पाकिस्तान की तरफ ना जाए इसीलिए धर्मांतरण रुकना बहुत आवश्यक है।

धर्मांतरण का एक छोटा रूप लव जिहाद है यह धर्मांतरण का ही हिस्सा है क्योंकि लव जिहाद में क्या होता है जो पहले इस्लाम का लड़का हिंदू लड़की को फंसाता है। उसके बाद उसको ले जाता है सपने दिखाता है जब वह लड़की से निकाह कर लेता है बच्चा पैदा हो जाता है तो उसे जिहादी का असली रूप दिखाई देता है और असली रूप बताने लगता है कि वह राक्षसों का वंशज है। उस पर अत्याचार करता है और अत्याचार इसलिए करता है कि उसे इस्लाम जबरदस्ती कबूल करवाना चाहता है और जब वह लड़की इस्लाम कबूल नहीं करती तो उसकी हत्या हो जाती है कही श्रद्धा के नाम पर 65 – 65 टुकड़े मिलते हैं कई 35 टुकड़े मिलते हैं कही 50 टुकड़े मिलते हैं तो कहीं सूटकेस में पड़ी मिलती है तो कहीं पर बोरी में पड़ी हुई मिलती है वास्तव में यह लव जिहाद भी ऐसा ही है धर्मांतरण जैसा दूसरा रूप है इसका इसीलिए मैं इसको भी कहूंगा कानून में प्रावधान लाए ये लवजिहाद जो भी करे उसे उसके खिलाफ 302 अर्थात हत्या करने जैसा क्योंकि मानव के सीधे-सीधे हत्याएं हैं। लवजिहाद में उसकी भावनाओं को वह भी हत्या ही है और बाद में हत्या हो ही जाती है तो पहले से ही इसे रोका जाए तो की जो भी लव जिहाद का प्रयास करते पकड़ा जाए उसे कड़ी सजा दी जाए।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *