लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 8 नवंबर से 11 नवंबर तक (4 दिन ) जमीनों की रजिस्ट्री का काम नही होगा उत्तर प्रदेश महानिरीक्षक निबंधन आईएएस नेहा शर्मा ने महत्वपूर्ण आदेश सभी सहायक महानिरीक्षक निबंधन को भेजे गये पत्र में बताया है कि स्टांप एव रजिस्ट्रेशन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल हेतु एनआईसी द्वारा संचालित मेघराज क्लाउड सर्वर से नेशनल गवर्नमेंट क्लाउड एनजीसी पर ट्रांसफर किए जाने ऑनलाइन लेख पत्र पंजीकरण और उन आवेदनों का कार्य अस्थायी रूप से बाधित रहेगा।
Author: Taja Report
Post Views: 57


