Taja Report

आपका वोट नहीं बना तो अब बनवा लो

ड्राफ्ट मतदाता सूची को पढ़कर वार्ड कमेटी एवं आम लोगों के समक्ष समस्त बूथों पर सुनाया गया।
______________________________
जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या, रामलील दिल्ला का किया निरीक्षण।
___________________________
आमुजफ्फरनगर। ड्राफ्ट मतदाता सूची को पढ़कर वार्ड कमेटी एवं ग्राम सभा के समक्ष समस्त बूथों पर सुनाया गया। समस्त बूथों पर फार्म-6, व 7 व 8 भरे जा रहे हैं।

इस मौके पर जिलाधिकारी  उमेश मिश्रा द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या, रामलीला टील्ला का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा समस्त बीएलओ को निर्देश दिए गए कि वोटर लिस्ट की गहनता से जाँच करें यदि किसी मतदाता का फोटो स्पष्ट नहीं है तो उसे बी एल ओ एप पर जाकर अपडेट कर दें। साथ ही सभी अर्ह नागरिकों के फॉर्म 6 भरने के लिए निर्देशित किए गया तथा मतदाता सूची में प्रविष्टियों के सुधार के लिए फार्म 08 भी भरने को कहा गया। मौके पर उपस्थित आम जन / मतदाताओं से जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के बारे में पूछा गया। इसमें बी० जे० पी० से राधे वर्मा, पूर्व सभासद नरेश, सपा से मोहम्मद उमर बी०एल०ए० उपस्थित रहे। ए०ई आर० ओ० राहुल तेवतिया तथा सुपरवाइजर अमरजीत सहित अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements
Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *