मुजफ्फरनगर । श्री बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर श्री मदन सन्स पर भक्तों को रसगुल्ले प्रसाद वितरण किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बालाजी जन्मोत्सव पर श्री मदन सन्स पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालिक रचित सिंघल से जब वार्ता की गई कि इस बार प्रसाद के रूप में क्या वितरण कर रहे तो उन्होंने कहा कि मेरे बालाजी पूरे वर्ष अपनी कृपा मेरे परिवार और प्रतिष्ठान के साथ-साथ मुजफ्फरनगर वासियों पर बरसातें है। आज प्रभु के भक्तों के लिए उनके जन्मोत्सव पर रसगुल्लों के साथ मुँह मीठा करा कर बाबा का आशीर्वाद सभी मिले ऐसी कामना श्री मदन सन्स परिवार करता है।
Author: Taja Report
Post Views: 25,253


