मुजफ्फरनगर। सोनू कश्यप हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र मलिक ने जिले की पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सांसद ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिले में कानून नहीं, बल्कि “रेट लिस्ट” के आधार पर काम हो रहा है।सांसद हरेंद्र मलिक ने आरोप लगाया कि पुलिस एक लाख रुपये लेकर पिंडली में गोली मारती है और डेढ़ लाख रुपये में घुटने में गोली मारी जाती है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में पुलिस के पास हर काम का दाम तय है, जो जितना पैसा देगा, वही काम होगा। बिना पैसे दिए पुलिस अधिकारी नमस्ते तक नहीं लेते ।हरेंद्र मलिक ने कहा कि पुलिस की गोलीबारी में कई युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि न्याय देना न्यायपालिका का काम है, न कि पुलिस का। पुलिस कार्यपालिका का हिस्सा है और उसे कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए।सांसद ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर शहर के सभी बड़े ज्वेलरी शोरूम के पिछले तीन महीनों के सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए जाएं। उन्होंने दावा किया कि इनमें सबसे ज्यादा सोने की खरीदारी अधिकारी वर्ग द्वारा की गई है।
हरेंद्र मलिक ने सवाल उठाया कि अफसरों के पास इतना पैसा कहां से आ रहा है, जिससे वे लाखों-करोड़ों का सोना खरीद रहे हैं। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की।सांसद ने कहा कि मुजफ्फरनगर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है और पुलिस जनता की सुरक्षा की जगह डर का माहौल बना रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की मनमानी पर अगर जल्द लगाम नहीं लगी तो इसका जवाब जनता सड़कों पर देगी।
सांसद के इन आरोपों से जिले की पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन की ओर से इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


