मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस द्वारा वांछित व 15 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। काम्बिंग के दौरान 02 अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 तमंचे मय 02 खोखा कारतूस, 01 स्कॉर्पियो व 01 आई-20 गाडी बरामद की गई है।
4 दिसंबर की रात्रि को थाना तितावी पुलिस टीम गश्त कर रही थी, इसी दौरान तिरपडी कट से बघरा जाने वाले रास्ते पर 01 स्कॉर्पियो व बिना नम्बर की आई-20 गाडी खडी दिखायी दी जो संदिग्ध प्रतीत हो रही थी। थाना तितावी पुलिस टीम जैसे ही गाडियों के करीब पहुंची तभी गाडी में मौजूद व्यक्ति पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर भागने लगे। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से पुलिस टीम बाल-बाल बची तथा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 अभियुक्त दोनों पेर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल अभियुक्त थाना तितावी पर पंजीकृत मु0अ0स0 265/25 धारा 109(1), 351(2), 352, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम में वांछित व 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है। मौके से भागे हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना तितावी पुलिस टीम द्वारा काम्बिंग की गयी, काम्बिंग के दौरान 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मु0अ0स0 265/25 में प्रकाश में आये अपराधी है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिस्टल मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 02 तमंचे मय 02 खोखा कारतूस, 01 स्कॉर्पियो व 01 आई-20 गाडी बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम-*
*1.* अनुराज पुत्र स्व0 अनिल कुमार निवासी ग्राम दतियाना थाना छपार मुजफ्फरनगर उम्र लगभग 26 वर्ष ( दोनों पैर में गोली लगने से घायल तथा मु0अ0स0 265/25 धारा 109(1), 351(2), 352, 191(2), 191(3), 190 बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम में वांछित व 15000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी)
*2.* पारस सहरावत उर्फ मालू पुत्र अजय सहरावत निवासी ग्राम जडौदा थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर
*3.* निखिल पुत्र सुरेशपाल निवासी मखियाली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर
*बरामदगी का विवरण-*
▪️ 01 पिस्टल मय 02 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस 32 बोर
▪️ 02 तमंचे मय 02 खोखा कारतूस
▪️ 01 स्कॉर्पियो गाडी रजिस्ट्रेशन नम्बर UK 07 FU 9111
▪️ 01 आई-20 गाडी बिना नम्बर प्लेट


