मुज़फ्फरनगर। श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा प्रभु श्री श्याम जी की भव्य शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर नगर के कोने-कोने से श्रद्धालुओं ने भाग लिया और वातावरण श्याम भक्ति से सराबोर हो गया।
कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष मनीष, जयभगवान, राजीव व अचिन समस्त टीम ने आयोजन की कमान संभाली और विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। शोभायात्रा में संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय मिश्रा तथा सुखबीर सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
दोनों अतिथियों ने प्रभु श्री श्याम जी के दरबार में माथा टेककर नगरवासियों की खुशहाली व सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को भक्ति, भाईचारे और एकता के सूत्र में पिरोते हैं।
पूरे आयोजन में श्रद्धालुओं ने भजन, कीर्तन व श्याम नाम के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया
