मुजफ्फरनगर। खालापार में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गला दबाकर हत्या कर। हत्या के बाद वह खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर में शादी से इनकार करने पर पिता गय्यूर ने अपनी बेटी आरजू (19) की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी खुद ही थाने पहुंचा और बेटी की हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। आरोपी ने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर के देवबंद में तय की थी, लेकिन वह शादी से नाराज थी। पिता को शक था कि वह किसी और से प्यार करती है। शनिवार शाम आरोपी ने पत्नी हाजरा और दूसरी बेटी अलीशा को छत पर व 13 साल के बेटे रिहान को चोकर लेने भेज दिया, जबकि नौ साल के बेटे अयान को घर में ही बनी अपनी दुकान पर बैठा दिया। इसके बाद आरोपी ने कमरे में सो रही बेटी का गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पत्नी को बताकर वह सीधे थाने पहुंच गया।
प्रकरण के सम्बन्ध में सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि थानाक्षेत्र खालापार में पिता द्वारा अपनी पुत्री की हत्या करने की घटना के सम्बन्ध में थाना खालापार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को हिरासत में लिया जा चुका है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
