मुजफ्फरनगर। मोदी व अमित शाह की मां को गाली देने वाली वीडियो एडिट करने वाले की गिरफ्तारी को लेकर शहर कोतवाली में शिवसेना नेताओं ने प्रदर्शन किया।
मुजफ्फरनगर सोशल मीडिया पर शिव सेना के एक प्रदर्शन की वीडियो मै एडिट कर मोदी ओर अमित शाह को मां को गाली देने की वीडियो अनीस भाई 538 की फेस बुक आईडी पर डालने के विरोध मै आज संयुक्त हिंदू महासंघ व शिव सेना नेताओ ने थाना कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुकदमा दर्ज कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
इस अवसर पर संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि शिव सेना द्वारा लगभग दो माह पूर्व सपा सांसद इकरा हसन द्वारा हिंदू संगठनों के खिलाफ अपमानजनक बयान देने पर उसके खिलाफ शिव चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसको किसी अनीस भाई 538 की फेसबुक आईडी से मोदी ओर अमित शाह को गाली देने कि नारेबाजी एडिट कर शेयर कर दी जिससे ऐसा लग रहा है कि शिव सेना नेता मोदी जी ओर अमित शाह को गाली दे रहे हैं शिवसेना मंडल अध्यक्ष लोकेश सैनी वे विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश पूरे ने कहा कि इस एडिट वीडियो से शिवसेना नेताओं की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है कुछ जिहादी मानसिकता के व्यक्तियों द्वारा एक षड्यंत्र के तहत वीडियो एडिट कर कभी भाजपा नेताओं को तो कभी हिंदू संगठनों के नेताओं को बदनाम करने का कार्य किया जा रहा है जो कतेइ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा/ इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश महासचिव डॉक्टर योगेंद्र शर्मा हिंदू नेता बागेश् अग्रवाल अखिलेश शर्मा शिवसेना मंडल महासचिव राजेश कश्यप मंडल उपाध्यक्ष गौतम कुमार पुष्पेंद्र सैनी वीरेंद्र त्यागी युवा जिला अध्यक्ष शैंकी शर्मा जिला महा सचिव आशीष शर्मा जिला मीडिया प्रभारी बसंत कश्यप नगर अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी नगर महासचिव डॉक्टर सचिन कुमार संजय गोयल शिवम पंडित अनुकूल जोशी रोहित त्यागी कार्तिक कुमार राहुल वाल्मीकि रविंद्र शर्मा राजकुमार सैनी मोनू खटीक राजू कारीगर विशाल सिंगघ सूरज शर्मा आदि/
