मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद में इस बार निकम्मे एवं दलाली करने के साथ-साथ चापलूस सभासदों का जमावड़ा लगा हुआ है। कुछ सभासद तो ऐसे हैं पालिका अध्यक्ष का भरोसा जीतकर उन्हीं के खिलाफ बाद में विरोध करते हुए शासन प्रशासन की कार्रवाई में उलझा देते हैं जिससे नगर पालिका क्षेत्र में विकास होना असंभव हो जाता है। हाल ही में शामिल हुए 11 गांव में नगर पालिका द्वारा टैक्स लगाने की कार्रवाई तो शुरू कर दी गई है परंतु अपना कर्तव्य ना समझने वाले सभासदों द्वारा ना तो सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराई गई है और ना ही पेयजल की व्यवस्था अपने-अपने वार्डों में कराई जा रही है। ऐसा ही एक मामला वार्ड 22 के बच्चन सिंह कॉलोनी में नजर आया जहां बरसात से पूर्व नाले की सफाई कराई गई थी। आधी अधूरी सफाई हुई परंतु नाले का कूड़ा अभी तक उठाया नहीं गया है। क्षेत्र के लोगों ने जब सभासद पति से इस बारे में कहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया साथ ही सभासद के देवर ने भी कोई उचित जवाब नहीं दिया। ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप पूर्व मंत्री चितरंजन स्वरूप की पुत्रवधू है चितरंजन स्वरूप हर व्यक्ति के लिए जी जान से खड़े रहते थे परंतु उन्हें कुछ दलालों एवं चापलूसों ने घेर कर नगर पालिका की सफाई व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं को अस्वस्थ कर दिया है। ऐसे में अभी भी गांव की जिंदगी जी रहे 11 गांवों में पालिका टैक्स मांगने जाएगी तो क्या होगा यह वक्त ही बताएगा। बता दें कि इन गांवों में विकास के लिए मुख्यमंत्री योजना से आया पैसा पालिका के घोटालेबाजों के कारण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।