मुजफ्फरनगर। महामण्डलेश्वर गीता मनीषी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज द्वारा आशीर्वाद बैंकट हाल में गीता गोष्ठी एवं संवाद का कार्यक्रम मे बताया कि आगामी 23 नवम्बर को जीओ गीता का उत्तर प्रदेश का प्रान्तीय कार्यक्रम लखनऊ रक्खा गया है, जिसमे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मिलित होने का आह्वान किया । महाराज श्री ने बताया कि अर्जुन की तरह सकारात्मक सोच बनाकर रहे, दुर्योधन जैसी नकारात्मक वाली सोच से दूर रहे। हर घर गीता ,घर घर गीता का संदेश दिया । इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अमर कांत गुप्ता,सुरेन्द्र अग्रवाल एवं अतुल गर्ग ने सयुंक्त रूप से किया। जीओ गीतापरिवार के रामबीर सिंह , सुभाष गर्ग, सुभाष गोयल, अजय गर्ग, गिरीश अग्रवाल, दिवाकर सोलंकी, सुनील शर्मा, अमित गर्ग आदि का कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने मे विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे संरक्षक सुरेन्द्र अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता, होती लाल शर्मा , रामबीर सिंह, अजय गोयल , अजय गर्ग, सुभाष गर्ग, सुरेश मित्तल, ताराचंद वर्मा , रजनीश अग्रवाल,अमित गर्ग, राजीव अग्रवाल, सुभाष गोयल , राजेश वर्मा, गोपाल मित्तल,मनोज कुमार गुप्ता,विपिन गुप्ता, अशोक शर्मा, पूर्व विधायक अशोक कंसल, दिनेश पुंडीर तथा सैकडो की संख्या मे मातृ शक्ति एवं शहर के अनेको गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे भारी संख्या मे शहर के धर्म प्रेमी गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण एवं भण्डारे की व्यवस्था भी की गयी।महाराज श्री द्वारा भक्तो को अपने कर कमलो से खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया।


