मुज़फ्फरनगर।आज उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग कपिल देव अग्रवाल ने अपनी संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण का परिचय देते हुए माँ वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए दुःखद हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु अजय कुमार प्रजापति (निवासी–रामपुरी, शहबुद्दीनपुर) को स्वयं अपनी देखरेख में जानसठ रोड स्थित वर्धमान हॉस्पिटल लेकर पहुँचे।
मंत्री ने उनकी बेहतर चिकित्सा सुनिश्चित करने हेतु प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मुकेश जैन से मुलाकात कर अजय प्रजापति का संपूर्ण चिकित्सीय परामर्श कराया। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव के आग्रह पर डॉ. मुकेश जैन ने अत्यंत सराहनीय निर्णय लेते हुए घायल श्रद्धालु का संपूर्ण उपचार पूर्णतः निःशुल्क करने की घोषणा की। यह निर्णय समाज के प्रति चिकित्सकों की सेवा भावना एवं मानवीय मूल्यों का प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत करता है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अस्पताल पहुँचकर घायल श्रद्धालु के परिवारजनों से मुलाकात की, उनके दुख में सहभागी बने और उन्हें हर परिस्थिति में सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस कठिन समय में हम सबको मिलकर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा होना है। संकट की घड़ी में सहयोग और संवेदना ही सबसे बड़ा संबल है। राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी हर प्रकार की मदद के लिए सदैव तत्पर है।
इसके अतिरिक्त, मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस हादसे में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं के परिजनों की सहायता हेतु व्यक्तिगत रूप से ₹50,000 की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की। इस सहयोग का उद्देश्य शोकाकुल परिवारों को तत्काल राहत और संबल प्रदान करना है।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी दुखद घटनाएँ समाज को एकजुट होकर मानवीय संवेदनाओं को मजबूत करने का संदेश देती हैं। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीड़ितों और उनके परिजनों को आवश्यक सुविधाएँ व सहायता समय से उपलब्ध कराई जाए।
