मुजफ्फरनगर। श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति द्वारा 38 वा श्री श्याम वंदना महोत्सव एवं विशाल शोभायात्रा का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है जिसमें बुधवार आज श्याम बाबा की विशाल शोभायात्रा माता वाला मंदिर (छारिया मंदिर) निकट स्वीट कॉर्नर बिंदल बाजार नई मंडी से प्रारंभ हुई यात्रा का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल एवं भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी,एवं व्यापारी नेता संजय मितल ने विधिवत पूजन करके किया अन्य अतिथियों के रूप में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,अरविंद बंसल मिर्च वाले,अरुण गर्ग पेपर वाले,अंकित गर्ग चावल वाले ,राजेंद्र गुप्ता,विशाल गर्ग ,संजीव अग्रवाल रहे शोभायात्रा नगर के मुख्यमार्गों से होते हुए टाउन हॉल पर समापन होगी।
यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र स्वर्ण रथ पर बाबा श्याम भव्य फूलों के श्रृंगार में सवार होकर भक्तों को दर्शन दे रहे हे एवं यात्रा में तीन बैंड ,दो डीजे, आठ झांकी ढोल एवं नासिक ढोल पार्टी नगर वासियों का मन मोह रही है।
सभी नगर वासियों बाबा श्याम का भव्य स्वागत किया नई मंडी में प्रियांशु बंसल (न्यू बंसल हैंडलूम) ने बाबा का बहुत जोरदार स्वागत करके शोभा यात्रा को ओर ज्यादा विशेष बना दिया बहुत सारे प्रेमियों ने यात्रा में विभिन्न प्रकार के खाने पीने,प्रसाद के स्टाल लगाए हुए थे प्रेमियों ने की कई स्थान पर आतिशबाजी भी की नगर की हृदयस्थली शिव चौक पर भी स्वागत का विशेष व्यवस्था था एवं आतिशबाजी हुई
तत्पश्चात शुक्रवार 12 सितंबर 2025 को रामलीला भवन निकट नई मंडी कोतवाली मुजफ्फरनगर पर विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें बिहार समस्तीपुर से प्रसिद्ध भजन गायिका रेशमी शर्मा जी एवं दिल्ली से भजन गायक अनुराग मित्तल एवं साज के बेताज बादशाह नरेश पूनिया जी पधार रहे हैं जो बाबा को एवं बाबा के भक्तों को अपने भजनों से रिझाएंगे भजन संध्या में मुख्य आकर्षण का केंद्र बाबा श्याम का भव्य दरबार होगा श्री श्याम परिवार सुखी परिवार समिति में से मनीष अग्रवाल, संदीप गर्ग, जय भगवान बंसल,अचिन सागर गर्ग विदित गुप्ता, अचिन बंसल, राजीव गर्ग, अचिन जिंदल, विकास गोयल, नरेंद्र गर्ग,संजीव गर्ग, हर्षित अग्रवाल,प्रांशु बंसल, दीपांशु गर्ग, अनुराग गोयल,अवि गोयल, लोकेश बंसल, अमित सिंघल, राजेश कर्नवाल, गौरव गर्ग एवं एकादशी सदस्य उपस्थित रहे।
