मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला भवन नई मंडी में 20 सितंबर से शुरू होने वाले भगवान श्री राम के मंचन से पूर्व आज रामलीला भवन में धर्म ध्वज एवं हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं आरती के पश्चात ध्वज यात्रा निकाली गई ध्वज यात्रा नई मंडी के मुख्य मार्गो से होते हुए श्री रामलीला भवन पहुंची। ध्वज यात्रा का जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया कमेटी के अध्यक्ष संजय मित्तल ने बताया कि इस वर्ष नई मंडी श्री रामलीला के मंचन को 99 वर्ष पूर्ण हो रहे है। उन्होंने बताया श्री रामलीला का भव्य मंचन वृंदावन के कलाकारों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर कमेटी के मंत्री अशोक गर्ग, आदित्य भरतिया, राजीव अग्रवाल, कैलाश चंद ज्ञानी, बृज गोपाल छारिया, अशोक कुमार तायल, उपेंद्र मित्तल, विद्युत गुप्ता, राजेश गोयल, संजय जिंदल काका, विनोद संगल, विदित गुप्ता, विवेक बंसल आदि उपस्थित रहे।
