पानीपत। मेरा मोबाइल और लैपटॉप पकडो। सामान एक व्यक्ति को थमाकर युवक पुल से लटककर उफनती यमुना नदी में कूद गया।
पुलिस के अनुसार थाना सनौली क्षेत्र में शनिवार शाम को यमुना नदी पुल से एक युवक ने उफनती हुई नदी में छलांग लगा दी। युवक ने मोबाइल फोन लैपटॉप पुल पर मौजूद राहगीर को देकर पुराने पुल से नदी में छलांग लगाई। जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने नदी में युवक की तलाश शुरू करा दी है। जांच में पता चला है कि युवक का नाम हिमांशु गोयल वह समालखा का रहने वाला है। देर शाम तक युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया।

Author: Taja Report
Post Views: 16