Taja Report

चोरी की छह बाइकों समेत तीन शातिर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटना को कारित करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 वाहन चोर अभियुक्तगण गिरफ्तार कर  उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व 06 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की।

हर्षित त्यागी पुत्र गजेन्द्र त्यागी निवासी ग्राम सोहजनी तगान थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी की मोटर साईकिल बुलेट न0 यू0पी0 12 बी0एस0 4026 को ईवान हास्पिटल की पार्किगं से चोरी कर लिया गया है। पुलिस को जानकारी मिली कि बिलासपुर चौराहे से भोपा फ्लाईओवर की तरफ जाने वाले हाईवे एनएच-58 की पटरी पर एक बन्द पड़े खण्डर मकान में कुछ व्यक्ति चोरी की मोटर साईकिलों के साथ मौजूद है। सूचना पर विश्वास करते हुए थाना नई मण्डी पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तथा खण्डर पड़े मकान की घेराबन्दी कर एक बारगी दविश देकर 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 06 चोरी की मोटर साईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1.* अरुण पुत्र राम सिंह नि0 बडला थाना मुण्डाली जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष ।

*2.* अभिषेक तोमर पुत्र अशोक कुमार तोमर नि0 ग्राम पचगाँव थाना भावनपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष ।

*3.* रितिक तोमर पुत्र वीर सिंह नि0 ग्राम पचगाँव थाना भावनपुर जनपद मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण-*

▪️ 02 नाजायज चाकू।

▪️ 01 बुलेट मोटर साइकिल(मु0अ0सं0 435/25 धारा 303(2),317(2) थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर से सम्बन्धित)

▪️ 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल(मु0अ0सं0 201/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना मेडिकल जनपद मेरठ से सम्बन्धित)

▪️ 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल(मु0अ0सं0 42/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना परीक्षितगढ़ जनपद मेरठ से सम्बन्धित)

▪️ 01 हीरो एफ डीलक्स मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट।

▪️ 01 पेशन प्रो मोटर साईकिल(मु0अ0सं0 55/2013 धारा 379 भादवि थाना गांधी नगर दिल्ली से सम्बन्धित)

▪️ 01 एचएफ डीलक्स बिना नम्बर प्लेट।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम तीनों लोग मिलकर वाहन चोरी करते है हम लोगो ने यह बुलेट मोटर साईकिल ईवान अस्पताल की पार्किंग से लगभग 10 दिन पहले चोरी की थी तथा अन्य मोटर साईकिल हमारें द्वारा जनपद मेरठ, दिल्ली व अन्य जगहों से चोरी की गयी थी। हम लोग चोरी किये गये वाहनों को यहां खण्डर मकान में छुपा देते है। हम लोग चोरी किये वाहनों की नम्बर प्लेट हटाकर इन्हे सस्ते दामों पर बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते है। आज हम लोग इस मोटर साईकिल को यहां छिपाने के लिए आये थे कि पुलिस ने हमें पकड लिया। अभियुक्तगण द्वारा वाहनों के चोरी किये जाने की घटना को स्वीकार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के अन्तर्राज्यीय वाहन चोर अभियुक्तगण है। जिनके द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर, मेरठ व दिल्ली से वाहन चोरी के अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *