चंडीगढ़ । पंजाब की शान “पंजाब दे शेर” क्रिकेट टीम को सम्मानित करने के लिए हयात होटल, चंडीगढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में एम.के. भाटिया (चेयरमैन एवं फाउंडर – MITS ग्रुप) और लोकप्रिय पंजाबी सिंगर हार्डी संधू (जिनके गाने “बिजली बिजली” ने युवाओं के दिलों में तूफान मचा दिया था) की मुलाकात हुई।
इस सम्मान समारोह में कई बड़ी हस्तियां और व्यवसायिक जगत की प्रमुख शख्सियतें शामिल हुईं। कार्यक्रम की खास बातें:
हार्डी संधू ने मंच पर लाइव परफॉर्मेंस देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। “बिजली बिजली” जैसे सुपरहिट गानों पर भीड़ ने तालियों और सीटियों से स्वागत किया।
एम.के. भाटिया बतौर विशेष अतिथि समारोह में शामिल हुए और हार्डी संधू से मंच के पीछे गर्मजोशी से मुलाकात की। दोनों ने पंजाब की युवा शक्ति, क्रिकेट और संगीत पर चर्चा की और साथ में यादगार तस्वीरें भी क्लिक कीं।
