Taja Report

सशक्त युवा – सशक्त महिला मैराथन दौड़ में पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल

संभल । ऐतिहासिक नगरी चंदौसी एक ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक क्षण की साक्षी बनी, जब अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित “सशक्त युवा – सशक्त महिला मैराथन दौड़” का भव्य आयोजन चंदौसी इंटर कॉलेज कैंथल गेट से संजीवनी पैलेस रोडवेज तक संपन्न हुआ। इस अवसर पर *उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया।

अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की प्रगति उसके युवाओं और महिलाओं की सशक्तता पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जनचेतना बढ़ती है, बल्कि सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण और युवा नेतृत्व को भी नई ऊर्जा प्राप्त होती है। यह दौड़ केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, सामूहिक जागरूकता और राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है।

मैराथन में भाग लेने के लिए चंदौसी और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां, छात्राएं, पुरुष एवं स्थानीय नागरिक जुटे, जिनका उत्साह देखते ही बनता था। यह दृश्य दर्शाता है कि समाज किस प्रकार सकारात्मक आयोजनों के माध्यम से जागरूकता और एकजुटता की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

कार्यक्रम में विशेष रूप से धार्मिक गुरु आचार्य प्रमोद कृष्णम जी, विधायक लखनऊ डॉ. नीरज बोरा जी, व विधायक बदायू महेश चंद्र गुप्ता जी, जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेन्सिया जी, पुलिस अधीक्षक श्री के.के. विष्णोई जी, ब्लॉक प्रमुख चंदौसी डॉ. सुगंधा जी समेत अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इस प्रेरणादायक आयोजन के सफल संचालन हेतु अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के समस्त पदाधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं आयोजकों का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हृदय से आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजन समाज को सशक्त, संगठित और स्वस्थ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *