Taja Report

श्री नामदेव जनसेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं का अलंकरण

मुजफ्फरनगर। श्री नामदेव जनसेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र छात्रा अलंकरण कार्यक्रम दर्पण बैंकट हॉल में आयोजित किया गया। अध्यक्षता प्रमोद टांक एवं संचालन योगेश वर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में नरेशवर्मा (गाजियाबाद), घनश्याम, सुखवीर सिंह, अरूण कुमार(मवाना), अशोकगेत्रा (शामली), मनमोहन सप्पल, अभिषेक वर्मा पेट्रोल पम्प वाले उपस्थित रहे।
सुखबीर सिंह ने बताया कि बच्चों को प्रशासनिक सेवा में जाना चाहिए। अरूण कुमार जी ने बताया ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहने चाहिए, अशोक गोत्रा जी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को मोटीवेशन मिलता है। श्री नामदेव जनसेवा मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने बताया कि समाज के बच्चों ने कड़ी मेहनत करके जो उच्च अंक प्राप्त किए है, उन्हें सम्मानित करके हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है। अमन नामदेव व वंश नामदेव ने शामली मे एक चौक का नाम श्री नामदेव जी के नाम से कराया। मुजफ्फरनगर में भी किसी एक चौक का नाम श्री नामदेव जी के नाम पर कराने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में मन्नू लाल नामदेव, अजय नामदेव, प्रदीप नामदेव, दिनेश नामदेव(चरथावल), मनोज नामदेव, संजय बिट्टू, विजय कुमार, संदीप नामदेव, श्रीमती चन्द्रलेखा, अनुज कुमार, लोकेश कुमार, संदीप गिरधरवाल, प्रमोद आदि का सहयोग रहा।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *