भागने का प्रयास कर रहें अन्य दो बदमाश भी गिरफ़्तार
उपाध्याय कैंटीन के समीप बन्द पड़े कोल्हू पर बना रहे थे लूट की योजना
दो दिन पूर्व मीरापुर क्षेत्र में मीट व्यापारी से की 1 लाख 23 हज़ार रुपयों की लूट
मीरापुर।दो दिन पूर्व मीरापुर क्षेत्र में सिकन्दरपुर-जड़वड मार्ग पर मीट व्यापारी से 1 लाख 23 हज़ार रुपये की लूट करने वाले बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली से कई पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। घायल बदमाशों के अलावा पुलिस ने मौके से भाग रहे चार अन्य बदमाशों में से दो को पीछा कर दबोच लिया। जबकि दो बदमाश फरार हो गए।मीट व्यापारी से लूटी गई रकम में से 90,000 रुपये भी बदमाशों से मिलें।मुठभेड़ की सूचना पर सीओ जानसठ यतेंद्र नागर समेत आसपास के थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुँच गयी।
मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा ने बताया कि रविवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो दिन पूर्व सिकन्दरपुर के समीप मीट व्यापारी से लूट करने वाले बदमाश एक और घटना को अंजाम देने की फिराक में है। तथा बदमाश दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर उपाध्याय कैंटीन के समीप एक बन्द पड़े कोल्हू के पीछे कुछ संदिग्ध किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है। सूचना के बाद पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी की। तो पुलिस को देखकर वहाँ मौजूद बदमाशों ने तमंचों से फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग में कई पुलिसकर्मी गोली लगने से बाल बाल बच गए,पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, तो पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए तथा वही गिर गए जबकि चार बदमाश जंगल की ओर भाग लिए। पुलिस ने दौड़कर घायल दोनों बदमाशों को दबोच लिया तथा भाग रहे चारों बदमाशों का पीछा शुरू किया। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम नवाजिश पुत्र शमशाद निवासी गांव तिस्सा थाना भोपा व एयाज पुत्र इश्तखार निवासी कूकड़ा थाना नई मंडी बताया। पुलिस ने मौके से भाग रहे शेष चार बदमाशों में से दो बदमाशों सुहैल पुत्र इनाम निवासी कूकड़ा व शारिक पुत्र साजिद निवासी गांव बिलासपुर थाना नई मंडी को भी गिरफ्तार कर लिया।जबकि इनके दो अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस को बदमाशों के कब्जे से एक बाइक, दो तमंचे 315 बोर, दो चाकू व दो जिंदा व दो खोखा कारतूस मिले। तथा बदमाशों से मीट व्यापारी से लूटी गई रकम में से 90,000 हज़ार रुपये भी बरामद हुए। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ यतेन्द्र नागर व जानसठ,रामराज व ककरौली पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया।
