मुजफ्फरनगर। पिछले कई वर्षों से मुजफ्फरनगर जनपद में वृक्षारोपण का कार्य कर रही द ग्रीन टीम ने आज भोपा रोड पर सनातन धर्म महाविद्यालय के सामने डिवाइडर पर वृक्षारोपण किया। द ग्रीन टीम प्रत्येक रविवार को शहर के अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित करती है। इसी क्रम में आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के साथ निधि सरीन पत्नी आशीष सरीन, लक्षित शर्मा, नारायण शर्मा, सावन महेंद्रा, नमन जैन, डॉ.संदीप अरोरा, राज कुमार सिद्धार्थ और अर्जुन फाउंडेशन की टीम के लोग उपस्थित रहे।

Author: Taja Report
Post Views: 103