मुजफ्फरनगर। काँवड़ यात्रा-2025 के अवसर पर भारी/मध्यम/हल्के वाहन का यातायात डायवर्जन 10 जुलाई की रात्रि 24.00 बजे से प्रभावी हो जाएगा। प्लान इस प्रकार है-
1- दिनांक 10.07.2025 की रात्रि 24.00 बजे से 23.07.2025 तक कांवड़ यात्रा नहर पटरी (चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग) एनएच-58 तथा दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेसवे (गाजियाबाद से मेरठ दिशा में भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।
2- दिनांक 10.07.2025 की रात्रि 24.00 बजे से प्रभावी-
(फ) अम्बाला/यमुनानगर से उत्तराखण्ड की ओर जाने वाले भारी वाहन – अम्बाला- यमुनानगर चौकी कलानौर (थाना मधुबन, यमुना ब्रिज, जनपद यमुनानगर, हरियाणा) चौकी शाहजहांपुर (थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) में NH-314 बाईपास होते हुए छुटमलपुर – चौकी मोहड थाना बिहारीगढ़ (जनपद सहारनपुर) – चौकी आशारोड़ी (देहरादून) होते हुए देहरादून (उत्तराखण्ड) को जायेंगे। हरिद्वार जाने वाले वाहन छुटमलपुर (जनपद सहारनपुर) – भगवानपुर (जनपद हरिद्वार)- रूड़की होते हुए हरिद्वार को जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
(ख) दिल्ली से सहारनपुर उत्तराखण्ड जाने वाले भारी वाहन – दिल्ली से वजीराबाद पुल आउटर रिंग रोड होते हुए कुण्डली, राई (जनपद सोनीपत, हरियाणा) पर NH-1 से सोनीपत पानीपत करनाल- यमुनानगर से होते हुए सहारनपुर एवं उत्तराखण्ड की ओर जायेंगे। इसी मार्ग से वापसी होगी।
(ग) गाजियाबाद से उत्तराखण्ड जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से यू०पी० गेट NH-09 होते हुए डासना इन्टरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होते हुए राई (जनपद सोनीपत, हरियाणा) से NH-01 पर सोनीपत पानीपत करनाल सहारनपुर बाईपास NH-344 होते हुए – छुटमलपुर (जनपद सहारनपुर) से उत्तराखण्ड की ओर प्रस्थान करेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
हल्के/ मध्यम वाहन हेतु निम्नलिखित डायवर्जन दिनांक 18.07.2025 की रात्रि 24.00 बजे से प्रभावी
(फ) दिल्ली से गाजियाबाद से हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर होते हुए देहरादून/ हरिद्वार जाने वाले हल्के/ मध्यम वाहन – गाजीपुर बार्डर से NH-09 यूपी गेट होते हुए – डासना इन्टरचेन्ज (गाजियाबाद) से पिलखुवा (हापुड़) निजामपुर तिराहा (हापुड बाईपास)- ततारपुर तिराहा टियाला अन्डरपास (हापुड़) से कस्बा किठौर (मेरठ) – परीक्षितगढ़ छोटा मवाना – बहसूमा (मेरठ) – रामराज (मुजफ्फरनगर) मीरापुर- जानसठ – सिखेड़ा – जानसठ बाईपास बिलासपुर कट – भोपा बाईपास पचेण्डा बाईपास – रामपुर तिराहा – रोहाना (मुजफ्फरनगर) देवबन्द (सहारनपुर) – नांगल – गागलहेड़ी -छुटमलपुर चौकी मौहण्ड (थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर) चौकी आशारोड़ी (देहरादून) को जायेंगे तथा हरिद्वार को जाने वाले हल्के/मध्यम वाहन छुटमलपुर, सहारनपुर से भगवानपुर (हरिद्वार)- रूड़की होते हुए हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी। (ख) मेरठ से शामली जाने वाले हल्के मध्यम वाहन- मेरठ नानू नहर पुल (थाना सरधना, जनपद मेरठ) – भूनी चौराहा- वायवाला (थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर)- फुगाना (मुजफ्फनगर) – शामली जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
–
(ग) गुजफ्फरनगर से शामली जाने वाले हल्के मध्यम वाहन- मुजफ्फरनगर वहलना चौक से पिनना बाईपास – बघरा – तितावी – लालूखेडी (थाना तितावी, जनपद मुजफ्फरनगर ) – बुटराडा (थाना बाबरी, जनपद शामली) – बनत (जनपद शामली) होते हुए शामली जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
(घ) हरिद्वार/देहरादून से यमुनानगर (हरियाणा), अंबाला, करनाल, सोनीपत एवं पानीपत की ओर जाने वाले हल्के मध्यम वाहन- हरिद्वार, देहरादून से यमुनानगर / अंबाला/सोनीपत की ओर जाने वाले वाहन छुटमलपुर (सहारनपुर) से NH-344 होते चौकी शाहजहापुर (थाना सरसावा, जनपद सहारनपुर) चौकी कलानौर (धाना सदर, जनपद यमुनानगर) होते हुए अंबाला करनाल सोनीपत एवं पानीपत की ओर जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
• इसके अतिरिक्त हरिद्वार/देहरादून से करनाल जाने वाले वाहन छुटमलपुर (सहारनपुर), गागलहेडी, नांगल, देबबन्द, बड़गाँव, नानौता, जलालाबाद (शामली) होते हुए करनाल जायेंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।
नोट- उपरोक्त के अतिरिक्त कांवड़ियों की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत डायवर्जन दिनांकारूढायातायात डायवर्जन व्यवस्था में आवश्यकतानुसार संशोधन किया जा सकता है।
