लखीमपुर खीरी। जनपद में आज एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा मड़वा ग्राम के पास शारदा नदी में बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण, कटान रोधी कार्य का निरीक्षण किया, एडीएम ने बाढ़ चौकी जसवन्तनगर का भी निरीक्षण किया, भदाई का पुरवा, सरैया गांव के पास कटान रोधी कार्य का भी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया।
एडीएम ने सिंचाई बाढ़ खंड को निर्देशित किया गया कि कटान रोधी कार्य को गुणवत्ता के साथ जल्दी पूरा करें।संबंधित एसडीएम को बताया गया कि जो भी गांव के लोग हों उनके साथ communication plan तैयार कर लें जिससे कोई भी सूचना का त्वरित आदान प्रदान हो सके,बरसात और बाड़ में क्षेत्रवासियों को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

Author: Taja Report
Post Views: 53