मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े हिंदू संगठनो के पदाधिकारीयों ने हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु व संजय मिश्रा व अरुण प्रताप के साथ नेशनल हाईवे पर बने होटलो पर जाकर भगवान वाराह का चित्र सभी हिंदू होटलो पर दिया एवं सभी से आग्रह किया कि वह शिव भक्तों की आस्था को किसी भी प्रकार से ठेस ना पहुंचाएं, खाने की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें l साथ ही होटल पर यह भी आश्वास्त किया गया कि कहीं हिंदू देवी देवताओं के नाम से चलने वाले होटल के मालिक दुसरे समुदाय से तो नहीं है जो कि अपनी पहचान छुपा कर शिव भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने का कार्य कर रहे हैं l
इस अवसर पर हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे इस होटलो के अभियान को हिंदू संघर्ष समिति लक्ष्मी नगर का पूर्ण समर्थन है शिव भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को अब हिंदू संघर्ष समिति भी बेनकाब करेगी l
इस अवसर पर नरेंद्र पवार साधु,अरुण प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, पवन मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, संजय वाल्मीकि, शंकी शर्मा, अंकुर ठाकुर, सत्येंद्र पुंडीर, राहुल धीमान, भोला बालियांन आदि हिंदू वीर मौजूद रहे l
