मुजफ्फरनगर। शहर के पॉश इलाके जानसठ रोड स्थित द्वारका सिटी में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। कॉलोनी के अध्यक्ष अमित वत्स के घर को निशाना बनाते हुए दो नकाबपोश चोरों ने 18 मिनट में लाखों रुपये के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे चोरों ने निर्बाध तरीके से वारदात को अंजाम दिया।अमित वत्स बुधवार को किसी काम से बिजनौर गए हुए थे, जबकि उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय जोला (बुढ़ाना ) में सहायक अध्यापिका हैं और वह भी स्कूल गई हुई थीं।
इसी दौरान दो चोर स्कूटर पर सवार होकर कॉलोनी में पहुंचे और सीधे अध्यक्ष के मकान में दाखिल हो गए। चोरों ने हेलमेट पहन रखे थे ताकि उनकी पहचान न हो सके।CCTV फुटेज के अनुसार उन्होंने घर में घुसते ही तिजोरी और अलमारी को निशाना बनाया और करीब 18 मिनट में ही लाखों रुपये की नगदी और सोने-चांदी के जेवर समेट लिए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।पुलिस ने बताया कि चोरों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
यह घटना कॉलोनीवासियों के लिए बड़ा झटका बनी है। द्वारका सिटी जैसे गेटेड और सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में हुई इस वारदात से स्थानीय निवासी भयभीत हैं और कॉलोनी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से चौकसी बढ़ाने और कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड की तैनाती बढ़ाने की मांग की है।
