मुजफ्फरनगर। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा आज नगर में निकाली गई। इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल आशीर्वाद बैंकेट हॉल में इस्कॉन द्वारा जगत के नाथ भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य संकीर्तन एवं संगीतमय संध्या में उपस्थित रहे । कपिल देव अग्रवाल को पूज्य श्री साक्षी गोपाल दास प्रभु जी का सुखद सान्निध्य भी प्राप्त हुआ।
मंत्री कपिल देव ने कहा भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के बारे में स्कंद पुराण, नारद पुराण, पद्म पुराण और ब्रह्म पुराण में भी बताया गया है। इसीलिए हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व बताया गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष यह यात्रा आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल की दशमी तक चलती है। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ विराजमान होते हैं और इनके साथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा भी होते हैं। भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे। प्रमुख भारतीय जनता पार्टी व व्यापारी नेता सुरेंद्र अग्रवाल समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
