जयपुर। राष्ट्रकवि अब्दुल अय्यूब गौरी के निमंत्रण पर जयपुर पहुंचे प्रमुख गांधी विचारक होती लाल शर्मा ने दरबार हायर सेकेंडरी स्कूल झोटवाड़ा जयपुर के परिसर में जनमानस को संबोधित करते हुए कहा की सत्य प्रेम करुणा निर्भय निर्भय निष्पक्ष रहते हुए हमें परिवार समाज और राष्ट्र को जोड़ने के लिए सतत क्रियाशील रहना चाहिए हम भाषा लिंग संप्रदाय रंग क्षेत्र और दाल की राजनीति से हटकर संपूर्ण भारतवासी जनमानस को एक परिवार मानते हुए सब की भलाई के लिए कम करें और हल्का-फुल्का कष्ट सहन करते हुए भी हमें अपने परिवार और समाज को टूटने से बचना चाहिए जब हम अपने आप को दूसरों के अपेक्षा बहुत अधिक अच्छा साबित करने के लिए अनर्गल साधनों का प्रयोग करते हैं तब झगड़ा होते हैं हमें सहजता सरलता और सद्भाव से अपनी बात को परिवार और समाज के सामने रखना चाहिए और उसी स्तर के साथ सामने वाले की बातों को भी सुनना चाहिए क्योंकि हिंसा से या युद्ध से किसी समस्या का समाधान नहीं होता है और जब युद्ध होता है तो राष्ट्र का विकास बहुत पीछे चला जाता है इसलिए हमें युद्ध से बचना चाहिए और देश और दुनिया की तरक्की के लिए सबको एक साथ अपने साथ लेकर काम करना चाहिए इस अवसर पर राष्ट्रकवि अब्दुल अय्यूब गौरी ने सैनिक का पत्र-पिता के नाम कविता पढ़कर बहुत सराहना बटोरी विद्यालय परिवार ने सत्य प्रेम करुणा और अहिंसा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने के लिए होती लाल शर्मा को अवार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उन्हें पगड़ी पहनकर साल तथा पुष्प माल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया विद्यालय परिवार के प्रमुख केसर लाल तबस्सुम रहमानी छोटे खान राजीव मोहन श्रीमती शीला शर्मा रंजन वर्मा प्रमोद सिंह इत्यादि इस स्वागत समारोह में उपस्थित रहे।
