Taja Report

कांवड़ यात्रा : डाक और डीजे पर लगे रोक-नरेश टिकैत

मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि कांवड़ यात्रा की परंपरा और श्रद्धा बनी रहे, इसके लिए डाक कांवड़ और डीजे कांवड़ पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगना चाहिए। नरेश टिकैत का कहना है कि डाक कांवड़ की स्पीड और तेज लाइटों के कारण सड़क पर दुर्घटनाएं होती हैं, जिससे आमजन को परेशानी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि बहुत ऊंची-ऊंची कांवड़ और तेज आवाज में बज रहे गाने भी अनुशासन और परंपरा के खिलाफ हैं।

टिकैत ने अपील की कि यात्रा में गाने न बजाए जाएं और इसे श्रद्धा और संयम से पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और आयोजन समितियों से आग्रह किया कि ऐसे मामलों में सख्ती से रोक लगाई जाए। उनके इस बयान के बाद कांवड़ यात्रा में डीजे व डाक कांवड़ को लेकर फिर से बहस तेज हो गई है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *