Taja Report

अमित जैन बने आईआईए मुजफ्फरनगर चैप्टर के चेयरमैन

 

मुजफ्फरनगर। आईआईए के पूर्व चेयरमैन और आईआईए ट्रस्टीज की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल स्वर्ण इन में आयोजित की गई। इस बैठक में सर्वप्रथम हमारे चैप्टर से केंद्र में नेशनल सचिव का प्रतिनिधित्व मिलने पर श्री कुश पुरी का पुष्प गुच्छ देकर भव्य स्वागत किया गया।
बैठक में ट्रस्ट से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई और आईआईए को और अधिक प्रभावशाली और शक्तिशाली बनाने के लिए गहन मंथन हुआ। सभी उपस्थित सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
नए चैप्टर चेयरमैन के लिए गहन मंथन के उपरांत सर्वसम्मति से अमित जैन के नाम पर सबकी सहमति बनी और चेयरमैन चयन का प्रस्ताव राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल को रात्रि में ही भेज दिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिनेश गोयल ने अमित जैन को मुजफ्फरनगर चैप्टर का चेयरमैन का नामांकन पत्र जारी करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं है ।
इस महत्वपूर्ण बैठक में नेशनल सचिव कुश पुरी, कार्यवाहक चेयरमैन पवन कुमार गोयल, कार्यवाहक सचिव अमित जैन, पूर्व चेयरमैन सर्वश्री सुधीर चंद्र गोयल, शरद जैन, पंकज अग्रवाल, नीरज केडिया, अश्वनी खंडेलवाल और मनोज अरोड़ा उपस्थित रहे.
बैठक में लिए गए निर्णयों को जल्द ही लागू किया जाएगा और आईआईए की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

*आईआईए कार्यालय, मुजफ्फरनगर*

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *