मुजफ्फरनगर। हिंदू नाम से मुस्लिम द्वारा ढाबा चलाने को लेकर छह लोगों को नोटिस पर स्वामी यशवीर महाराज, पीठाधीश्वर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा, ने कहा है कि ‘पंडित वैष्णव शुद्ध भोजनालय’ के नाम से चल रहा ढाबा वास्तव में सनव्वर नामक मुस्लिम व्यक्ति का होटल निकला है।
स्वामी यशवीर महाराज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ढाबा संचालक की ओर से पैंट उतारने और मारपीट के जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में कल मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन ने 6 हिंदू युवाओं को नोटिस भेजे हैं, जिनका कानूनी उत्तर दिया जाएगा।
स्वामी यशवीर महाराज ने साफ चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जाता है तो पूरे उत्तर प्रदेश में निर्णायक आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नोटिस और गिरफ्तारी जैसे हथकंडों से यह आंदोलन नहीं रुकेगा और हिंदू समाज इन वीरों के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।
