मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब मंडलाध्यक्ष 321C-1 के नवनियुक्त गवर्नर लायन विनय सिसोदिया का मुजफ्फरनगर आगमन पर लायन अशोक अग्रवाल जी के निवास पर भव्य स्वागत किया गया।
आज लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 321C-1 के नवनियुक्त गवर्नर लायन विनय सिसोदिया का मुजफ्फरनगर आगमन पर लायन अशोक अग्रवाल एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निवास स्थान पर चाय पर विशेष आतिथ्य सत्कार किया गया। इस अवसर पर क्लब की भावी गतिविधियों एवं समाज सेवा से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ।
इस गरिमामयी बैठक में वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आदित्य गुप्ता, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एवं नगर पालिका अध्यक्ष शामली लायन अरविंद सिंघल, लायन प्रदीप मित्तल, लायन आर.एन. अग्रवाल एवं लायन डॉ. अनुराधा व अभिषेक अग्रवाल जी की विशेष उपस्थिति रही।
सभी गणमान्य सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष लायन विनय सिसोदिया जी का पुष्पगुच्छ भेंट कर हृदय से स्वागत किया और उन्हें भावी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
