Taja Report

बालाजी महाराज की कृपा से उन्नति के खुलेंगे मार्ग,पंचांग और राशिफल

🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-01.07.2025🌄

✴️दैनिक ग्रह गोचर एवं राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ मंगलवार 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

🕉️💥💥🌄💥💥🕉️

_________________________________

____________आज विशेष____________

वर कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष हो तो क्या

है उसका परिहार..विश्लेषणात्मक जानकारी

_________________________________

_________दैनिक पंचांग विवरण________

✴️🌄💥🌞💥🌄✴️ 

__________________________________

आज दिनांक………………….01.07.2025

कलियुग संवत्…………………………5127

विक्रम संवत्………………………….. 2082

शक संवत्……………………………..1947

संवत्सर………………………….श्री सिद्धार्थी

अयन…………………………………..दक्षिण

गोल………………………. …………….उत्तर

ऋतु……………………………………… वर्षा

मास……………………………………आषाढ़

पक्ष…………………………………….. शुक्ल

तिथि………षष्ठी. प्रातः 10.21 तक / सप्तमी

वार…………………………………. मंगलवार

नक्षत्र..पूर्वाफाल्गु. प्रातः 8.54 तक / उ.फाल्गु

चंद्रराशि…….सिंह. अपरा. 3.24 तक / कन्या

योग…..व्यतिपात्. सायं. 5.17 तक / वरीयान

करण………………तैत्तिल. प्रातः 10.21 तक

करण………. गर. रात्रि. 11.04 तक / वणिज

_________________________________

🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो

वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है

_________________________________

*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*

🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट

जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट

कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट

लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट

कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️

_______________________________

-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-

✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️

________________________________

सूर्योदय…………………. प्रातः 5.45.56 पर

सूर्यास्त…………………..सायं. 7.24.47 पर

दिनमान-घं.मि.से……………….. 13.38.51

रात्रिमान………………………….10.21.29

चंद्रोदय………………… 11.18.28 AM पर

चंद्रास्त………………… 11.44.38 PM पर

राहुकाल..अपरा. 4.00 से 5.42 तक(अशुभ)

यमघंट….प्रातः 9.11 से 10.53 तक(अशुभ)

गुलिक…………अपरा. 12.35 से 2.18 तक

अभिजित……. मध्या.12.08 से 1.03(शुभ)

पंचक…………………………… आज नहीं है

हवन मुहूर्त…………………….. आज नहीं है

दिशाशूल………………………… उत्तर दिशा

दोष परिहार…… गुड़ का सेवन कर यात्रा करें

_________________________________

🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.

_________________________________

ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..

_________________________________

प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और

बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…

_________________________________

गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं

12 मिनट बाद का समय कहलाता है

🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄

_________________________________

🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄

_________________________________

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

________________________________

💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥

* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *

________________________________

लग्न …………मिथुन 14°49′ आद्रा 3 ङ

सूर्य …………मिथुन 15°14′ आद्रा 3 ङ

चन्द्र …….सिंह 25°4′ पूर्व फाल्गुनी 4 टू

बुध ……………कर्क 10°55′ पुष्य 3 हो

शुक्र ………..वृषभ 1°49′ कृत्तिका 2 ई

मंगल….सिंह 13°35′ पूर्व फाल्गुनी 1 मो

बृहस्पति ^ ….मिथुन 10°36′ आद्रा 2 घ

शनि …….मीन 7°41′ उत्तरभाद्रपद 2 थ

राहू * ….कुम्भ 27°47′ पूर्वभाद्रपद 3 दा

केतु *…सिंह 27°47′ उत्तर फाल्गुनी 1 टे

_________________________________

✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️

_________________________________

लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति

==========================

मिथुन ……….. . 05:46 – 06:55

कर्क…………… 06:55 – 09:13

सिंह …………….09:13 – 11:27

कन्या …………..11:27 – 13:40

तुला …………… 13:40 – 15:56

वृश्चिक ………… 15:56 – 18:13

धनु ……………..18:13 – 20:18

मकर………….. 20:18 – 22:03

कुम्भ ……………22:03 – 23:34

मीन ……………..23:34 – 25:02*

मेष …………….25:02* – 26:40*

वृषभ …………..26:40* – 28:37*

मिथुन ………….28:37* – 29:46*

==========================

* अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है *

________________________________

✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️

_________________________________

चंचल…………. प्रातः 9.11 से 10.53 तक

लाभ……….. .पूर्वा. 10.53 से 12.35 तक

अमृत……….. अपरा. 12.35 से 2.18 तक

शुभ.. ………….अपरा. 4.00 से 5.42 तक

________________________________

✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️

________________________________

लाभ…………….रात्रि. 8.42 से 10.00 तक

शुभ……..रात्रि. 11.18 से 12.36 AM तक

अमृत…रात्रि.12.36 AM से 1.53 AM तक

चंचल…रात्रि. 1.53 AM से 3.11 AM तक

_________________________________

✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️

_________________________________

(विशेष – 4 शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________

✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️

_________________________________

🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱

_________________________________

🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.

कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.

_________________________________

✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️

_________________________________

दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

 

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

 

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..

________________________________

समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर

________________________________

 

08.54 AM तक—पू.फाल्गु—-4——–टू

03.24 PM तक—उ.फाल्गु—-1——–टे

 

_______राशि सिंह – पाया रजत्________

________________________________

 

09.55 PM तक—उ.फाल्गु—-2——–टो

04.30 AM तक—उ.फाल्गु—-3——–प

उपरांत रात्रि तक—उ.फाल्गु—-4——–पी

 

_______राशि कन्या – पाया रजत्_______

________________________________

___________आज का दिन___________

🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞

_______________________________

व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. जारी

गुप्त नवरात्रि…..षष्ठम्. (मां छिन्नमस्ता पूजा)

अन्य व्रत…………………. विवस्वत् सप्तमी

पर्व विशेष….. महावीर गर्भ कल्याणक(जैन)

दिन विशेष………… विश्व चिकित्सक दिवस

दिन विशेष………2025 जुलाई मास प्रारंभ

दिन विशेष..भारतीय स्टेट बैंक स्थाप. दिवस

दिन विशेष…………….. राष्ट्रीय C.A. दिवस

दिन विशेष…………….. राष्ट्रीय GST दिवस

दिन विशेष…… राष्ट्रीय डाक कर्मचारी दिवस

पंचक…………………………..आज नहीं है

विष्टि(भद्रा)……………………. आज नहीं है

खगोलीय……….वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)

खगोलीय……………………… आज नहीं है

सर्वा.सि.योग……………………आज नहीं है

अमृ.सि.योग…………………… आज नहीं है

सिद्ध रवियोग…………….. प्रातः 8.54 तक

_______________________________

✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️

_______________________________

__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__

✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️

________________________________

आज दिनांक………………..02.07.2025

तिथि………. आषाढ़ शुक्ला सप्तमी बुधवार

व्रत विशेष.आषाढ़ गुप्त नवरात्रि विधा. जारी

गुप्त नवरात्रि….. सप्तम्. (मां धूमावती पूजा)

अन्य व्रत…………………………….. नहीं है

पर्व विशेष…………………………….नहीं है

दिन विशेष..आचार्य विद्यानंद सूरी पुण्यतिथि

दिन विशेष.. चौमासी अष्टाह्निका प्रारंभ(जैन)

दिन विशेष…….विश्व खेल पत्रकारिता दिवस

दिन विशेष………… अंतर्राष्ट्रीय UFO दिवस

दिन विशेष………… विश्व सहकारिता दिवस

पंचक…………………………..आज नहीं है

विष्टि(भद्रा)पूर्वा.11.59 से रात्रि 1.00* तक

खगोलीय……….वर्तमान रवि नक्षत्र. (आर्द्रा)

खगोलीय……………………… आज नहीं है

सर्वा.सि.योग…. .पूर्वा. 11.07 से रात्रि पर्यंत

अमृ.सि.योग……………………आज नहीं है

सिद्ध रवियोग…………………. आज नहीं है

________________________________

✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष वास्तु एवं गोचर राशिफल 💥

🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️

________________________________

वर कन्या की कुंडली में नाड़ी दोष हो तो क्या

है उसका परिहार..विश्लेषणात्मक जानकारी

 

यदि वर कन्या का एक ही नक्षत्र हो तो निश्चित रूप से उन दोनों की ही एक ही नाड़ी होगी | प्रथम दृष्टि से यह नाड़ी दोष प्रतीत होता है | परन्तु यदि नक्षत्र के पद अलग-अलग है तो नाड़ी दोष का परिहार हो जाता है |

 

(1) यदि वर-कन्या का जन्म तो भिन्न-भिन्न नक्षत्र में हुआ है परन्तु नाड़ी एक ही होने के कारण नाड़ी दोष है यदि दोनों की राशि एक ही हो तो राशि का स्वामी एक ही ग्रह होगा |

 

इसलिए स्वामी एक ही होने के कारण नाड़ी दोष का परिहार हो जाता है।

 

(2) यदि दोनों की राशि भिन्न-भिन्न हैं परन्तु दोनों राशियों का स्वामी एक ही ग्रह हैं तो नाड़ी दोष का परिहार हो जाता है |

 

(3) कृतिका, रोहिणी, मृगशिरा, आर्द्रा, पुष्य, ज्येष्ठा, श्रवण, उत्तराभाद्रपद एवं रेवती में वर / कन्या के नक्षत्र हो तो नाड़ी दोष ग्राह्य है |

 

(4) यदि वर-कन्या का राशीश बुध, गुरु शुक्र में से कोई ग्रह हो तो नाड़ी दोष ग्राह्य है |

 

(5) महामृत्युंजय मन्त्र का जाप, स्वर्ण दान, गौ दान, अन्न दान और घृत दान आदि देने के बाद आवश्यकता में नाड़ी दोष ग्राह्य है |

 

(6)सर्वश्रेष्ठ निवारण जो सर्वाधिक मान्य एवं प्रचलित भी है कि वर कन्या का जन्मनक्षत्र एक हो पर चरण भिन्न हो.. दोनों का नक्षत्र एक हो पर राशि भिन्न हो और तीसरा नक्षत्र एक होते हुये पादवेध न हो..यानि परस्पर नक्षत्र चरण 1-4 एवं 2-3 न होने पर नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।

________________________________

✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️

_________________________________

 

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज काम का बोझ कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। व्यापार में आज अच्छा खास लाभ होने की संभावना है। आज के दिन आप अपने बिजनेस को नई ऊंचाईयां दे सकते हैं। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमताएँ काफ़ी तारीफ़ दिलाएंगी। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

 

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपको कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने होंगे, जिसके चलते आपको तनाव और बेचैनी का सामना करना पड़ सकता है। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिस पर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में वृद्धि होगी। आप और आपका जीवनसाथी एक-दूसरे से आज एक-दूसरे की ख़ूबसूरत भावनाओं का इज़हार कर सकेंगे।

 

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज शरीर का दर्द परेशान कर सकता है। इसे नज़रअंदाज़ न करें, ख़ास तौर पर जब इसके साथ कमज़ोरी भी महसूस हो रही हो। आज के दिन आराम करना बहुत अहम है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते है। करिअर के नज़रिए से शुरू किया सफ़र कारगर रहेगा। लेकिन ऐसा करने से पहले अपने माता-पिता से इजाज़त ज़रूर ले लें, नहीं तो बाद में वे आपत्ति कर सकते हैं। आपके घर का कोई करीबी शख्स आज आपके साथ वक्त बिताने की बात कहेगा लेकिन आपके पास उनके लिए वक्त नहीं होगा जिसकी वजह से उनको तो बुरा लगेगा ही आपको भी बुरा लगेगा।

 

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ। पारंपरिक रस्में या कोई पावन आयोजन घर पर किया जाना चाहिए। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। अपने जीवनसाथी के चलते आप महसूस करेंगे कि स्वर्ग धरती पर ही है।

 

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए गम्भीर तौर पर प्रयास करें। आज धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। नया रूप-रंग, नये कपड़े-लत्ते, नये यार-दोस्त आज का दिन ख़ास बनाएंगे। जिनकी सगाई हो चुकी है, वे अपने मंगेतर से बहुत-सी ख़ुशियाँ पाएंगे। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

 

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। आपके जीवन-साथी की सेहत तनाव और चिंता का कारण बन सकती है। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक लाभ हो सकता है। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। आज के दिन जीवन साथी पर किया गया संदेह आने वाले दिनों में आपके वैवाहिक जीवन पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

 

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

सेहत से जुड़ी परेशानियाँ असहजता का कारण बन सकती हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। अगर आप हर किसी की मांग पूरी करने की कोशिश करेंगे, तो सिर्फ़ नाकामी आपके हाथ लगेगी। आज आपको अपने प्रिय का एक अलग ही अन्दाज़ देखने को मिल सकता है। जो काम आपने किया है, उसका श्रेय किसी और को न ले जाने दें। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। यूँ तो जीवन हमेशा कुछ नया और चौंकाने वाली चीज़ आपके सामने लाता है। लेकिन आज आप अपने जीवनसाथी का एक अनोखा पहलू देखकर ख़ुशी से चौंक जाएंगे।

 

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

यह बात सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। बच्चे उम्मीदों पर खरे न उतरकर आपको निराश कर सकते हैं। सपनों को साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन देने की ज़रूरत है। भावनात्मक उथल-पुथल आपको परेशान कर सकती है। साझेदारी में किए गए काम आख़िरकार फ़ायदेमंद साबित होंगे, लेकिन आपको अपने भागीदारों से काफ़ी विरोध का सामना करना पड़ सकता है। आपका खाली समय आज मोबाइल या टीवी देखने में बर्बाद हो सकता है। इससे आपके जीवनसाथी को आपसे खिन्नता भी होगी क्योंकि आप उनसे बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाएँगे। आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है।

 

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। समय और धन की कद्र आपको करनी चाहिए नहीं तो आने वाला वक्त परेशानियों भरा रह सकता है। कोई आपको नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर सकता है। कई मज़बूत ताक़तें आपके ख़िलाफ़ काम कर रही हैं। आपको ऐसे क़दम उठाने से बचना चाहिए, जिसके चलते उनका और आपका आमना-सामना हो। अगर आप हिसाब बराबर करना चाहें, तो ऐसा सलीके से ही किया जाना चाहिए। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। कामकाज के मोर्चे पर आपको सबसे स्नेह और सहयोग प्राप्त होगा। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

 

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज अपने दिन की शुरुआत कसरत से करें- यही वक़्त है जब आप अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत कर सकते हैं- इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रखने की कोशिश करें। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। जिन्हें आप चाहते हैं, उनके साथ उपहारों का लेन-देन करने के लिए अच्छा दिन है। जब आप अपने प्रिय के साथ बाहर जाएँ तो अपने पहनावे और बरताव में नयापन रखें। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

 

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज आपका उदार स्वभाव आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। बिना किसी पूर्व सूचना के आज आपका कोई रिश्तेदार आपके घर पधार सकता है जिसकी वजह से आपका कीमती समय उनकी खातिरदारी में जाया हो सकता है।

 

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज के दिन ऐसी चीज़ों पर काम करने की ज़रूरत है, जो आपकी सेहत में सुधार ला सकती हैं। जो लोग अब तक पैसे को बिना वजह ही उड़ा रहे थे आज उन्हें अपने आप पर काबू रखना चाहिए और धन की बचत करनी चाहिए। परिवार में किसी सदस्य की ख़राब सेहत की वजह से घूमने का कार्यक्रम टल सकता है। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। काम के लिए समर्पित पेशेवर लोग रुपये-पैसे और करिअर के मोर्चे पर फ़ायदे में रहेंगे। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी न होने से आपके वैवाहिक जीवन में तनाव संभव है। खाना, साफ़-सफ़ाई या कोई और घरेलू चीज़ इसका कारण हो सकती है।

___________________________________

🌄💥✴️💥🕉️💥✴️💥🌄

___________________________________

अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।

________________________________

🌄✴️✴️✴️🕉️✴️✴️✴️🌄

 

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *