Taja Report

नौशाद ने फर्जी पुलिस वर्दी में राहुल बनकर तीस महिलाओं का यौन व आर्थिक शोषण किया

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अपना नाम बदलकर तथा स्वंय को पुलिसकर्मी बताकर एक महिला को शादी का झांसी देकर उससे रूपये व जेवरात हडपने के अभियोग में वांछित शातिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद की गई है। दसवीं पास यह शातिर मुजफ्फरनगर से लेकर मेघालय व असम तक तीस महिलाओं को यौन व आर्थिक शोषण का शिकार बना चुका है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक महिला द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्त नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की त्यागी उर्फ राहुल त्यागी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर द्वारा अपना नाम बदलकर व स्वंय को पुलिस में बताकर उसके साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाये गये है तथा धोखाधडी कर उसके 02 लाख 75 हजार रूपये नगद तथा 03 लाख से अधिक के जेवर हडप लिये हैं।

एसएसपी ने बताया कि आरोपी का कहना है कि लोकसभा चुनाव में वह अपने नौशाद नाम के परिचित सिपाही के साथ संभल गया था। वहां से लौटने के दौरान सिपाही उसके बैग में अपनी वर्दी भूल गया था। उस वर्दी को पहनकर उसने अपराध करना शुरू किया।

 

उसने असम, बुलदंशहर, संभल, दिल्ली, मेघालय, गाजियाबाद मथुरा आदि स्थानों पर रहने वाली लगभग 20 युवतियों और 10 महिलाओं को एसओजी में सिपाही बनकर फंसाया। वह तीन साल से वर्दी का गलत इस्तेमाल कर रहा था।

 

तलाकशुदा व विधवा महिलाओं को फंसाता था

वह विधवा अथवा तलाकशुदा महिला को अधिक फंसाता था। फेसबुक पर महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें शादी का झांसा भी देता था। आरोपी के मोबाइल फोन में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले। उनके साथ अपना नाम बदलकर धोखाधड़ी की है। आज आरोपी कहीं बाहर भागने के इरादे से था। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी महिलाओं व अन्य लोगों से ठगी करता था। उसने कुछ पुलिसकर्मियों से दोस्ती की थी। ठगी की रकम से उनको दावत देता था, ताकि पुलिसकर्मियों के साथ उठने बैठने के कारण लोग उसे भी पुलिसकर्मी ही समझें।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0-223/2025 धारा 316(2)/69/351(3)/204/205/319(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2025 को मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त नौशाद त्यागी उपरोक्त को चरथावल रोड से न्याजूपुरा रोड मोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 पुलिस की वर्दी व अन्य सामान बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता नौशाद त्यागी उर्फ रिक्की उर्फ राहुल त्यागी पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम मुर्दा पट्टी कस्बा व थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर उम्र करीब 32 वर्ष है। उसके पास 1 पिट्ठु बैग जिसमें ( 01 पुलिस की वर्दी , सीटी डोरी, उ0प्र0पु0 बैच, बैल्ट, नेम प्लेट व एक पुलिस कैप बरामद की गई।

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने पुलिस की एक वर्दी खरीदी थी जिसे पहनकर व लोगों पर रौब गालिब करता था तथा अपना नाम बदलकर महिलाओं से धोखाधडी करता था। उसके द्वारा एक महिला को अपना नाम राहुल त्यागी व स्वंय को पुलिस में बताकर उसे विश्वास में लिया तथा उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये तथा महिला से पैसे व जेवर आदि भी ले लिए। अभियुक्त के फोन की जांच पर फोन में कई महिलाओं के आपत्तिजनक फोटो व वीडियो मिले जिनके सम्बन्ध में पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा अपना नाम बदलकर व स्वंय को पुलिस में बताकर अन्य कई महिलाओं से धोखाधडी की गयी है। आज वह कहीं बाहर भागने के फिराक में था कि पुलिस द्वारा उसे पकड लिया गया। अभियुक्त द्वारा अपना नाम बदलकर तथा स्वंय को पुलिस में बताकर महिला से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बनाना तथा उससे रूपये व जेवर हडप लेना स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *